Tuesday, December 5, 2023
Homeमध्यप्रदेशSingrauli News: अवैध शराब बेचने का धंधा इनकी मिली भगत से ही

Singrauli News: अवैध शराब बेचने का धंधा इनकी मिली भगत से ही

बरहट में दो जगह जयसवाल अपनी अवैध शराब की दुकान चला रहा है, स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब हमारी टीम ने मौके पर जाकर देखा कि एक दुकान पर एक युवक अवैध रूप से देसी और अंग्रेजी शराब बेच रहा था।

सिंगरौली। इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद युसूफ कुरैशी अवैध कामों में नकेल कसने के लिए थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दे रहे हैं। साथ ही कहा है कि जिस थाना क्षेत्र में नशा के अवैध कारोबार होंगे। वहां के प्रभारी जिम्मेदार होंगे। बावजूद इसके चितरंगी थाना में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है।

Singrauli News

शराब कारोबारी के गुर्गे गांव-गांव में शराब की पैकारी चलवा रहे हैं। कोई किराना दुकान से शराब बेच रहा है तो किसी ने अपने घर के आंगन में ही शराब छुपा रखी है तो कोई घर के पीछे गड्ढे में शराब छुपा के रखा है। शराब कारोबारी के हौसले इतने बुलंद है कि वह दिनदहाड़े शराब की खेप गांव में पहुंचा रहे हैं।ऐसा भी नहीं है कि पुलिस या आबकारी विभाग को जानकारी नहीं है यह अवैध शराब बेचने का धंधा इनकी मिली भगत से ही फल फूल रहा है।

यह भी पढ़े Singrauli News:सिंगरौली जिले के 248 तीर्थ यात्री सरई ग्राम रेलवे स्टेसन से द्वारिकापुरी के लिए रवाना

बता दें की चुनाव होने में भले ही अभी कुछ महीने बाकी है लेकिन शराब की मांग अब बढ़ गई है, दावेदार अभी से लोगों को अपने पक्ष में करने और माहौल बनाने के लिए शराब पिलाने का दौर शुरू कर दिया है। ऐसे में शराब ठेकेदार लाइसेंसी दुकान से ज्यादा की सेल अब गांव में करने में जुट गए हैं। बरहट में दो जगह जयसवाल अपनी अवैध शराब की दुकान चला रहा है, स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब हमारी टीम ने मौके पर जाकर देखा कि एक दुकान पर एक युवक अवैध रूप से देसी और अंग्रेजी शराब बेच रहा था।

वहां आ रहे लोग जब देसी और अंग्रेजी शराब का पौआ, अध्धा और फुल बाटल मांगा तो उसने तुरंत कार्टून से निकाल कर दे दिया। इस दौरान जायसवाल के कई आदमी वहां पर मौजूद रहते हैं और जैसे ही वहां कोई उसके काम का विरोध करता है तो वह उनके साथ गाली गलौज के साथ मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं। सूत्र बताते हैं कि शराब के इन अवैध कारोबारी को चितरंगी में पदस्थ खेलन सिंह करिहार का पूरा संरक्षण रहता है। वह इन कारोबारियों से 2 से 3 लाख रुपए महीना वसूलते हैं। उसके बदले उन्हें हर परिस्थितियों में उनको पुलिस का सहयोग मिलता है।

Singrauli News

इन गांव में खुलेआम बिक रही शराब

आदिवासी बहुल क्षेत्र के गांव में अवैध शराब खूब बह रही है, चितरंगी लाइसेंसी दुकान से खैरा, पोड़ी,धरौली, कोरसर,कुडैनिया सहित दो दर्जन गांवों में अवैध शराब की पैकारी चल रही है।युवा शराब के शौकीन हो रहे हैं हालत यह है कि अब आए दिन गांव में मारपीट और चोरी की घटनाएं आम हो गई है। चितरंगी थाना प्रभारी जिले से बाहर है और थाने की कमान 2 स्टार के हाथ में है जबकि एसडीओपी आशीष कुमार जैन मूक दर्शक बने हैं।

Singrauli News: पुलिस बस और ट्रक के बीच टक्कर होने से बस में सवार आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments