Singrauli News जिले में संचालित सूत्र बस सेवा बैढऩ से मोरवा चलने वाली बसों के चालक व परिचालक के द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया बैढऩ से मोरवा का 50 रूपये लिया जा रहा है। जिसकी शिकायतें लगातार निगम आयुक्त, महापौर एवं कलेक्टर को मिल रही थी।
जिसके निर्देश पर आज सूत्र बस सेवा के कोआर्डिनेटर अमिताभ यादव के द्वारा बैढऩ से मोरवा चलने वाली बसों को चेक किया गया। जहां बस परिचालक यात्रियों को टिकट तो दे रहे थे, लेकिन किराया मनमानी ले रहे थे।
Singrauli News जिस पर सूत्र बस सेवा के कोआर्डिनेटर अमिताभ के द्वारा बस में सवार करीब 39 लोगों के 10-10 रूपये वापस कराया गया। साथ ही चालक व परिचालकों को इस बात के निर्देश दिये गये कि नगर निगम के द्वारा तय की गयी सूची के अनुसार ही बस का किराया यात्रियों से लिया जाय। अन्यथा की स्थिति में बस चालक एवं परिचालक पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Maruti Suzuki की ये नयी CNG SUV मार्केट में धूम मचा रही है कई दमदार फीचर्स के साथ
10 November 2022 Rashifal: आज का दिन शानदार रहेगा, जरूरी काम पूरा होगा, मन प्रसन्न रहेगा
Singrauli News बैढऩ से मोरवा बस स्टैण्ड का किराया 39 रूपये, रेलवे स्टेशन 35, शुक्ला मोड़ 32, मेढ़ौली गणेश मंदिर 28, सोनिया माइंस 22, मुड़वानी 20, जयंत 20, नेहरू 13, निगाही विवेक नगर गेट 13, नवानगर 10, माजनमोड़ 7 रूपये एवं नवानगर से मोरवा बस स्टैण्ड 28, रेलवे स्टेशन 26, शुक्ला मोड़ 22, जयंत 7 एवं जयंत से मोरवा बस स्टैण्ड 22, रेलवे स्टेशन 20, शुक्ला मोड़ 15 रूपये किराया तय किया गया है और इसी के अनुरूप अब सूत्र बस सेवा के चालक व परिचालक यात्रियों से किराया वसूलेंगे।Singrauli News