Singrauli News : TI साहब ये क्या है? आप तो कहते है मैं हरिश्चन्द हूं, फिर ये कोयला आसमान से आया क्या?

By
Last updated:
Follow Us

खनिज अमले ने कार्यवाही कर नवानगर पुलिस की खोल दी पोल,अब चहुँओर हो रही किरकिरी

क्षेत्र में सीकेडी का कारोबार चरम पर,कान में तेल डालकर सो रही पुलिस

अनोखी आवाज़,संवाददाता सिंगरौली। गजब हो गया भाई! जो TI साहब खुद को दूसरों से राजा हरिश्चंद्र के समक्ष होने का दावा करते आ रहे थे आज उनकी खनिज अमले ने किरकिरी करा दी क्योंकि नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरुहां और महुआ मोड़ के पास भारी मात्रा में अवैध कोयला जप्त किया है। इस कार्यवाही से अवैध कारोबार में हड़कंप मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवानगर थाना अंतर्गत अवैध कारोबारियों की बीते कुछ दिनों से बाढ़ सी आ गई है कोई डीजल के कारोबार में मस्त है तो कोई कोयला तो कोई कबाड़ लेकिन पुलिस है की कार्यवाही करने के बजाय सफाई देती नजर आती है इसके पीछे वजह क्या है अनोखी आवाज़ के पाठक बखूबी जानते हैं। वहीं नवानगर पुलिस के इस तरह के कार्यप्रणाली से तेज तर्रार व साफ स्वच्छ छवि की पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता की भी ख्याति धूमिल हो रही है।

यह भी पढ़े: हे प्रभु ये क्या हो रहा है? कर्ज पर कर्ज ले रही मोहन सरकार,कैसे होगा बेड़ा पार

भूसे से सुई ढूढ लेंगे लेकिन कोल माफिया का नहीं लगा सुराग

आप सब जानते हैं कि यदि पुलिस ईमानदारी से अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करें तो भूसे से सुई ढूंढने की क्षमता रखती है लेकिन यदि वहीं पुलिस अपनी जिम्मेदारियां को भूल जाए तो आसपास हो रहे अवैध कारोबार भी उसे नजर नहीं आते हैं। ऐसा ही कुछ हो रहा है नवानगर पुलिस के साथ , थाना से महज 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर भरुहा, महुआ मोड़ है जहां भारी मात्रा में खनिज अमले ने कोयला जप्त किया है लेकिन कोयले का स्टॉक करते समय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं यह बेहद ही आश्चर्य की बात है। वहीं खनिज अमले के कार्यवाही को 3-4 दिन बीत चुके है अभी तक पुलिस यह पता लगाने में नाकाम रही है कि आखिर इस तरह का अवैध कोयला कौन इकट्ठा कर रहा था और कहा बेचा जा रहा था।

यह भी पढ़े:  Ujjain Mahakaleshwar में बना नया रिकॉर्ड,1500 डमरू देखकर लोग रह गए हैरान

कार्यवाही से बचती रही पुलिस, खनिज अमले ने बोला धावा

नवानगर थाना अंतर्गत भरुहा व महुआ मोड़ से लाखों की कीमत का खनिज अमले ने कोयला जप्त किया है, इस कार्यवाही के बाद अभी तक पुलिस कोल माफिया का पता लगाने में नाकाम साबित हुई है। जानकार बताते है कि नवानगर थाना अंतर्गत डीजल कोयला और कबाड़ के कार्यवाहियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह अपने अवैध कारोबार को दिन के उजाले में ही अंजाम दे रहे हैं। कोयला भंडारण कोई पहला मामला नहीं है यहां तो डीजल व कबाड़ का खेल भी खुलेआम चल रहा है लेकिन थाना प्रभारी न जाने क्यों इन पर कार्यवाही करने में रुचि नहीं दिख रहे हैं।

जल्द पढ़ेंगे- मुर्तजा खान को साहब ने दिया वरदान..कहा जब तक हु खुलेआम करो तेल का खेल…जो होगा लेंगे झेल

Singrauli News : TI साहब ये क्या है? आप तो कहते है मैं हरिश्चन्द हूं, फिर ये कोयला आसमान से आया क्या?

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment