Singrauli News:जिले में रविवार की सुबह वीपीआर कंपनी में रोजगार मांगने के लिए भारी संख्या में युवा पहुंचे. इनका आरोप था कि कंपनी ने उन्हें बिना कारण पिछले कुछ महीने से नौकरी से निकाल दी है. रोजगार वापस पाने के लिए युवा गए थे. कंपनी द्वारा नहीं सुने जाने के बाद युवा कंपनी का काम बंद करने लगे. इस दौरान कंपनी के लोगों ने युवायों के साथ मारपीट कर दी. इस मारपीट का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
Singrauli News::घटना सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के एनसीएल के जयंत खदान की है. बताया जा रहा है कि, पिछले कुछ महीने से उनको नौकरी से निकाल दिया गया था. रविवार सुबह निजी कंपनी में रोजगार वापस पाने के लिए कुछ युवा गए थे. यहां वह कंपनी का काम बंद कर रहे थे. इस दौरान कंपनी के लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया.जमकर मारपीट की इस घटना में कुछ लोगों को चोट आई है. मारपीट की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे मामले को शांत कराया.
Singrauli News: VPR कंपनी धरने पर बैठे युवा, कंपनी के लोगों ने की मारपीट, वायरल हुई तस्वीरें
Singrauli News::धरने पर बैठे युवाओं के साथ स्थानीय लोगों ने कंपनी प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगाया है. लोगों ने बताया कि हमने प्रशासन को सूचना देने के बाद काम बंद किया था. पिछले कुछ महीने से कंपनी ने बगैर किसी कारण से कुछ युवाओं को नौकरी से निकाल दिया था. वापसी के लिए काम बंद किया जा रहा था. कंपनी के कुछ लोग आए और वहां पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इस मामले में एसडीओपी राजीव पाठक का कहना है कि, आरोपियों पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. घटना में शमिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Singrauli News::हालांकि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब जब सिंगरौली दौरे पहुंचते है तब-तब 70% स्थानीय लोगों को कंपनियों में रोजगार देने की बात कहते हैं. इसके बाद भी जिले में लाखों की संख्या में युवा रोजगार विहीन है. वीपीआर कंपनी के द्वारा काम दिया गया था, लेकिन उन्हें 3 महीने पहले ही निकाल दिया गया.