Wednesday, June 7, 2023
Homeमध्यप्रदेशSingrauli: सिंगरौली जिले मे स्वामित्व योजना शुभारंभ हुआ

Singrauli: सिंगरौली जिले मे स्वामित्व योजना शुभारंभ हुआ

Singrauli news: विधायक ने सौपा पात्र हितग्राहियो को अधिकार पत्र

Singrauli   2 अक्टूबर राष्ट्रपिता माहत्मा गॉधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर को राज्य सरकार द्वारा स्वामित्व दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिये गये थे। आज से जिले में स्वामित्व योजना के लाभ वितरण कार्य प्रारंभ हुआ। इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत बैढ़न के गाव काम में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री रामलल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के सदस्य संदीप साह, सरपंच सुमित्रा देवी बर्मा के गरिमामय उपस्थित में दीप प्रज्वलन कर एवं महात्मा गॉधी जी के प्रतिमा पर मल्यापर्ण कर स्वामित्व योजना का विधिवत सुभारंभ किया गया।

Singrauli उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित करते हुये विधायक श्री वैश्य ने कहा कि पिढ़ी दर पिढ़ी आबादी भूमियो पर जो किसान निवास कर रहे थे उनका अधिकार नही मिलने के कारण शासन की कई योजनाओ से बंचित रह जाते थे। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने यह तय किया कि ऐसे किसानो को उनका अधिकार दिया जाये। जिसके तहत हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना लागू की गई है। उन्होन कहा कि आज मुझे खुशी है जिले के ऐसे किसानो को स्वामित्व योजना अंतर्गत भूमियो का अधिकार पत्र मिल रहा है। विधायक ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना के लाभ से बंचित न रहे।

Singrauli वही कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज दिन बहुत सुभ है जहा राष्ट्रपिता महात्मा गाधी एवं देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस के अवसर पर जिले में स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्रो का वितरण करने का सुभारंभ किया गया है। उन्होने कहा कि आबादी भूमियो में अपना आवास बनाकर रह रहे किसानो को उनका अधिकार पत्र न होने के कारण उन्हे किसी भी प्रकार का लाभ नही मिल रहा था।

Singrauli भारत सरकार द्वारा वर्षो से आबादी क्षेत्र में बसे हुये ग्रामीणो को आवासीय भूमियो का अधिकार प्रदान कराने के लिए आबादी सर्वे कराया गया एवं किसानो का आबादी क्षेत्र का अभिलेख बनाकर उनका मालिकाना हक का प्रमाण पत्र आज से वितरण करने का कार्य किया जा रहा है।

Singrauli कलेक्टर ने कहा आज जिले के तीनो उपखण्डो में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत पात्र हितग्राहियो को मालिकाना हक का प्रमाण पत्र प्रदान कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले के 19 गावो के चिन्हित हितग्राहियो को लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होने कहा कि लगभग 6 माह के अंदर जिले के 50 हजार व्यक्तियो को इस योजना से लाभान्वित होगे। उन्होने कहा कि आबादी के अधिकार अभिलेखो को तैयार करने की प्रक्रिया तीन चरणो में की जा रही है।

Singrauli जिसमें ड्रोन सर्वे, शासकीय भवनो के सीमाओ को चून घोल डालकर चिन्हित करना तथा ड्रोन द्वारा प्रारूप नक्शा तैयार कर स्थल पर नक्शे का सत्यापन आदि प्रक्रियाओ को पूरी करने के पश्चात पात्र हितग्राहियो को भूमि का अधिकार पत्र प्रदान किया जा रहा है। उन्होने अपनी सुभकामाना देते हुये कहा कि अब आप सब अपने भूमि पर ऋण प्राप्त कर सकते है तथा शासन कि विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है।

https://anokhiaawaj.com/note-sale-if-you-also-have-old-notes-and-coins-the/

MP News:मध्य प्रदेश के गुना जिले के मृगवास इलाके में 3 नाबालिग बहनों की गड्ढे में डूबने से मौत

Bonus For Employee: सरकार ने दी मंजूरी अब इन कर्मचारियों को होगा मुनाफा, खाते में मिलेंगे 17 हजार रुपये

कार्यक्रम के दौरान ग्राम काम एवं बिलासपुर के पात्र हितग्राहियो को स्वामित्व योजना के तहत भू अधिकार का मालिकाना हक उपस्थित अतिथियो द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, तहसीलदार रमेश कोल, प्रभारी तहसीलदार प्रीति सिकरवार, अंकित जैन सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments