वैढ़न,Singrauli:। भारत विकास परिषद की सिंगरौली जिला इकाई के स्थाई कार्यक्रम अंतर्गत माह के प्रथम और तृतीय रविवार को अनवरत आयोजित होने वाले नि:शुल्क जांच शिविर कार्यक्रम में सितंबर माह के तीसरे रविवार को मधुमेह और रक्तचाप जांच हेतु आयोजित नि:शुल्क जांच शिविर कार्यक्रम संपन्न किया । अपनी योजना अनुशार संपन्न नि:शुल्क जांच शिविर के साथ आज संपन्न शिविर में नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श की भी शुरुआत हुई इस हेतु मिश्रा पोलीक्लीनिक में कार्यरत दंत चिकित्सक ने अपनी सेवाएं दी । परिषद की सिंगरौली इकाई द्वारा आयोजित इस शिविर का सैकड़ा से अधिक रहवासियों ने लाभ उठाया ।

Singrauli: शिविर मल्हार पार्क स्थित पुस्तकालय परिसर में सुबह 7.30 बजे से आरंभ होकर 9.30 बजे समाप्त हुआ तत्पश्चात सभी सदस्यों द्वारा न्यायालय परिसर के सामने डिवाइडर पर वृक्षारोपण किया गया । परिषद के आज संपन्न कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी सहित सदस्यगण ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम संपन्न कराने में योगदान दिया ।
Singrauli: कार्यक्रम के अंत में नगर निगम के पूर्व आयुक्त स्वर्गीय श्री आर पी सिंह जी के संस्मरण और उनकी योगदान को याद करते हुए उनके आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।कार्यक्रम की शुरुआत परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर ओपी राय जी के नेतृत्व में शुरुआत हुई इस दौरान अध्यक्ष रावेंद्र विक्रम सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, राम लगन विश्वकर्मा, अशोक सिंह, पवन श्रीवास्तव, वीके दुबे, संजीव अग्रवाल, बृजेश सोनी, उमेश सिंह, बृजेश शुक्ला, मृत्युंजय कुमार सिंह, रामलोचन श्रीवास्तव डॉक्टर सुशील सिंह चंदेल सहित भारत विकास परिषद के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Singrauli: भारत विकास परिषद की वैढ़न सिंगरौली जिला इकाई के डायबिटीज और रक्तचाप की नि:शुल्क जांच के साथ किया वृक्षारोपण

vastu tips: पैर में कला धागा बंधने से क्या होता है | पैर में काला धागा बांधने के फायदे और नुकसान
New Electric Car: टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 28 सितम्बर को हो रही लॉन्च ,जाने कीमत
Ration Card 2022: अब कार्ड धारकों को मिलेगा Free इलाज, बस करना होगा ये काम..