Wednesday, June 7, 2023
Homeमध्यप्रदेशsingrauli Samacha: ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीज 3 मंजिला से खिड़की का...

singrauli Samacha: ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीज 3 मंजिला से खिड़की का शीशा तोड़कर कूदा, उपचार के बाद युवक ने दम तोड़ दिया

singrauli news – बैढन जिला चिकित्सालय व सह ट्रामा सेंटर बैढन अस्पताल में एक युवक लगभग 32 वर्षीय जो 2 दिन से मानसिक बीमारी का इलाजरत मरीज आज भोर में लगभग 3:00 बजे 3 मंजिला पानी फ्रीजर के पास खिड़की का शीशातोड़कर छलांग लगाकर सिर, गला में गम्भीर चोटें आयी और वही पैर भी टूट गया जहाँ पर 2 घण्टे उपचार के बाद युवक ने दम तोड़ दिया और वही परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु इंतजार करते देखे गये ।

singrauli
singrauli

बताया जा रहा है बैढ़न के माजन खुर्द का निवासी है युवक का नाम प्रदुमन बिंद पिता छोटेलाल बिंद उम्र 32र्ष का था मानसिक बीमारी का उपचार चल रहा था और वही पत्नी और सास मौजूद रही जो धरपकड़ करने का बहुत प्रयास उनके द्वारा किया गया था जो मानसिक संतुलन खराब होने के कारण यह ऐसी घटना घट गयी जो बहुत ही दु:खद है और वही परिजन बताते है कि मृतक से 4 पुत्री थी जो छोटी – छोटी है दुख का पहाड़ टूट गया परिजनों में सन्नाटा पसरा हुआ है ।

वही अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठना लाजमी है और परिजन बताते हैं कि शीशा खिड़की साथ-साथ लोहे की खिड़की लगी रही होती तो यह घटना न घटती ।

singrauli Samacha: ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीज 3 मंजिला से खिड़की का शीशा तोड़कर कूदा

सिंगरौली: जिला अस्पताल के डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी
singrauli

Nita Ambani :नवरात्रि में गरबा खेलती नजर आई नीता अंबानी ,डांस देख लोग हुए दीवाने

New Maruti Eeco: 7 सीटर कार पर मिल रही भारी छूट, दिवाली पर घर लाये 5 लाख से भी कम में

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments