Singrauli samachar: वैढ़न,सिंगरौली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान डी.डी.आर सी केन्द्र बिलौजी में आयोजित रक्तदान शिविर का सुभारंभ कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

Singrauli samachar: रक्तदान शिविर में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना की धर्मपत्नी श्रीमती भावना मीना के द्वारा रक्तदान कर शिविर में उपस्थित रक्तदाताओ की हौशलाफजई की गई। शिविर मे थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्री यू.पी सिंह, डॉ डी.के मिश्रा, बृजेश शुक्ला, राकेश गोयल सहित रक्तदाताओ द्वारा 72 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एन.के जैन, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी झा, एस.डी सिंह,डॉ. आर.डी द्विवेदी, डी.पीएम सुधाशु मिश्रा, जय प्रकाश दुबे आदि उपस्थित रहे।Singrauli samachar:
Singrauli samachar: मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान

vastu tips: पैर में कला धागा बंधने से क्या होता है | पैर में काला धागा बांधने के फायदे और नुकसान
New Electric Car: टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 28 सितम्बर को हो रही लॉन्च ,जाने कीमत
Ration Card 2022: अब कार्ड धारकों को मिलेगा Free इलाज, बस करना होगा ये काम..