Singrauli samachar। मोरवा पुलिस ने आज एक गांजा तस्कर को धर दबोचा है। तस्कर के कब्जे से 7 किलो गांजा जप्त किया है। मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा की सतत निगरानी में चलाए जा रहे तलाशी अभियान में थाना प्रभारी मोरवा को बड़ी सफलता मिली है।

Singrauli samachar: बताया जाता है कि आज सुबह गांजा तस्कर 7 किलोग्राम गांजा की खेप चितरंगी ले जाते समय रेलवे स्टेशन मोरवा से गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है
Singrauli samachar: थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शक्तिपुंज एक्सप्रेस से गांजा लेकर आया है और चितरंगी लेकर जाएगा। जिस पर तत्काल एक टीम उप निरीक्षक विनय शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक सतीश दीक्षित, संतोष सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक संजय परिहार, अर्जुन सिंह, पटरंग सिंह, प्रवीण करचुली, आरक्षक सुबोध तोमर, विक्रम सिंह,सुदेश परस्ते के साथ रवाना कर अलग-अलग रास्तों में बैठ गए। Singrauli samachar
Singrauli samachar: जैसे ही एक व्यक्ति बड़ा सा झोला लिए चितरंगी रोड में शिव मंदिर के पास से आता दिखा जिसे चारों तरफ से घेराबंदी कर दबोचा गया। जिसने अपने थैले में 7 किलोग्राम गांजा लिया हुआ था। आरोपी का नाम प्रभु यादव पिता शिवधारी यादव उम्र 38 वर्ष निवासी धवई थाना चितरंगी है ।
Singrauli samachar: मोरवा पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर गिरफ्तार
जो पूछताछ में बिहार से लाकर गांजा चितरंगी ले जाकर बेचना बताया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 536 / 22 धारा 8 / 20बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर जांच की जा रही है। आरोपी पूर्व में गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा जा चुका है।जप्त गांजा की बाजार मूल्य एक लाख रुपए से ज्यादा आकी गई है।
New Toyota Hyryder 2022: तहलका मचाने बाजार में आ गयी नई टोयोटा फीचर्स देख हो जाओगे दीवाना
Singrauli: भारत विकास परिषद की वैढ़न सिंगरौली जिला इकाई के डायबिटीज और रक्तचाप की नि:शुल्क जांच के साथ किया वृक्षारोपण
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की , इस दिन इतनी बढ़ेगी सैलरी, जानिए विस्तार से