Singrauli Samachar– गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार द्वारा जागरूकता अभियान के लिए अपने दल बल के साथ सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरबी में जागरूकता अभियान चलाकर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने को सलाह दी
जन जागरूकता अभियान में पुलिस ने विद्यार्थियों को बताया कि नशे के कई दुष्परिणाम होते हैं जिनकी चपेट में लोग कम उम्र में ही आ जाते हैं।
Singrauli Samachar– गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के मंशा अनुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे जिले में अभियान को गति देते हुए गोरबी पुलिस के द्वारा विद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ता के साथ-साथ सुरक्षा महिला सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गई।

Singrauli Samachar पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन, एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं मोरवा थाना प्रभारी यू पी सिंह के निगरानी में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी को नशे से दूर रहते हुए देश के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
इसके अलावा यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग के साथ दूसरों को भी उपयोग करने की सलाह देनी चाहिए।
अभियान में उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा पुलिस को अपने बीच पाकर उत्सुकता वश पूछे गए प्रश्नों का चौकी प्रभारी ने उचित जवाब भी दिया।