Singrauli samachar अमलोरी क्षेत्र में 21 से 23 सितंबर तक चलेगी प्रतियोगिता
Singrauli samachar भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र में 21 से 23 सितंबर तक अंतर-कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2022-23 के भव्य आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं । इस टूर्नामेंट में कोल इंडिया सहित इसकी सभी अनुषंगी कंपनियों से 130 से अधिक खिलाड़ी, रेफरी, टीम मैनेजर इत्यादि भाग लेंगे । कोल इंडिया स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एसोसिएशन (सीआईएसपीए) ने आम सहमति से एनसीएल को इस प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है ।
Singrauli samachar इस टूर्नामेंट के दौरान टीम चैम्पियनशिप, पुरुषों व महिलाओं तथा वेटरन वर्ग(45 वर्ष से अधिक) के लिए ओपन एकल व युगल श्रेणी में मैच खेले जाएँगे और समापन समारोह के दौरान विजेता टीमों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा

Singrauli samachar एनसीएल शीर्ष प्रबंधन के निर्देशन में, कंपनी के कल्याण विभाग व अमलोरी प्रबंधन के समन्वय से प्रतियोगिता के निर्बाध संचालन , खिलाड़ियों व अन्य मेहमानों के स्वागत तथा एनसीएल में उनके दौरे को यादगार बनाने के लिए कई समितियों के गठन सहित अनेक कदम उठाए गए हैं | प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अमलोरी क्षेत्र में दो हॉल तैयार किए गए हैं जिनमें से एक में खेल का आयोजन किया जाएगा जबकि दूसरे का उपयोग अन्य संबन्धित गतिविधियों के लिए किया जाएगा । Singrauli samachar
Singrauli samachar: NCL में कोल इंडिया अंतर-कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2022-23 के भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी
Health Tips: पाइल्स का ये है घरेलु इलाज इन 5 चीजों का उपयोग कर ख़तम हो सकती है पाइल्स की समस्या
Emraan Hashmi: कश्मीर में इमरान हाशमी हुए पत्थरबाजी का शिकार ,जानिए पूरी खबर
MP News:- विजय मार्केट के चारों धाम देख सकेंगे और कुबेरेश्वर धाम के दर्शन कर सकेंगे