Singrauli: जिले भर में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में अवैध नशे के कारोबारियों तथा बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के चलने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के सासन चौकी अंतर्गत चौकी प्रभारी उनि. संदीप नामदेव द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है ।

दोपहिया वाहन चलको को हेलमेट लगाने की समझाइस देने के उपरांत चलानी कार्यवाही की जा रही रही है एवं चार पहिया वाहनो को सीट बेल्ट लगाने की समझाइश देकर चलानी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही सासन चौकी पुसि द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है।
सासन चौकी पुलिस ने नशे के कारोबारियो पर कार्यवाही करते हुये 05 व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही मे 30 पाव देसी मदिरा जप्त की है एवं 30 व्यक्तियों पर बिना हेलमेट एवं अन्य व्हीकल एक्ट की कार्यवही की गई है।