
Singrauli: बाँध में शव को देख बाँध के गहरे पानी में उतरे शासन चौकी प्रभारी कमर में शव बांधकर खींच लाये किनारे पर
सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली शासन चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रिहंद बांध में अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पहुंचे शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने मोर्चा संभालते हुए जब देखा कि संबंधित शव को निकालने को लेकर सभी ने हाथ खड़ा कर दिया तब ऐसे में शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव स्वयं बांध के गहरे जल में उतर गए एवं चौकी प्रभारी को अकेला बांध में उतरते देख कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाई और वह भी उनके पीछे हो लिएऔर देखते ही देखते एक दर्जनों लोग रिहंद बांध में उतर गए और तब कहीं जाकर अज्ञात शव को जलाशय से बाहर निकाला जा सका
Diwali Car Offers 2022: घर ले जाये दिवाली से पहले Tata की कारों पर बंपर डिस्काउंट,