Singrauli – देवसर से बरगवां के बीच बंद रहेगा सभी वाहनों का आवागमन, बरसात के बाद सजहर घाटी में हाईवे सड़क धसक जाने से रुक गया है आवागमन.
Singrauli– जिला कलेक्टर R R मीना ने अब ब्यपवर्तित मार्ग से आवागमन करने जारी दिया आदेश —
सीधी से सिंगरौली,बैढ़न की ओर वाया बहरी-देवसर-बरगवां आने वाले भारी वाहनों के संचालन पर पूर्णतः रोक, इन भारी वाहनों को सीधी से वाया टिकरी-निगरी-महुआगाव-सरई-राजमिलान होते हुए संचालित होंगे

सवारी वाहन जैसे बस, टैक्सी आदि को सीधी से वाया बहरी-करथुआ-देवसर- गिधेर-बड़ोखर-बरगवां होते हुए होगा संचालन सिंगरौली तथा बैढ़न से सीधी की ओर जाने वाले भारी वाहनो को सिंगरौली-सीधी-बरगवां – परसौना,रजमिलान सरई,टिकरी की ओर तथा सवारी वाहन जैसे बस टैक्सी,आदि को वाया बरगवां-बड़ोखर-गिधेर-देवसर होते हुए होगा संचालन
निर्माण कार्य करने वाली कंपनी तिरुपति बिल्डिकान नियमों के विपरीत बारिश में भी हो रहा है पुरानी बनी हाइवे का डामरीकरण और भुना रही बिल पर डेंजर जोनों पर काम करने नही दिखी गंभीर इसके चलते हाइवे बंद
Singrauli News:कोर्ट परिसर में भिड़े दो पक्षों में हुयी जमकर मारपीट, दो गंभीर