नौकरी दिलवाने के नाम पर कांग्रेस नेता ने की ठगी, सवालों के घेरे में दिलीप पांडेय
कांग्रेस शहर अध्यक्ष की छवि हो रही धूमिल, शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं ले रही एक्शन
सिंगरौली में बेरोजगारों को नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी के मामले आये दिन सामने आते रहते है लेकिन पुलिस कार्यवाही करने के बजाय मामले को रफा दफा करवाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाती है। लिहाजा ऐसे ठगों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे है,और ओबी कंपनियों में नौकरी का साझा देकर भोले भाले युवाओ से लाखों रुपये ठग लेते है। ऐसे ही एक नौकरी के नाम पर ठगी का मामला संज्ञान में आया है जहाँ 2 बेरोजगार युवकों ने शोसल मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त की है।
यह भी पढ़े: Yamaha FZ S V2: किलर लुक में लॉन्च हुई तगड़े फीचर्स वाले कड़क Yamaha FZ S V2 बाइक
वायरल वीडियो में सिंगरौली जिले के पचौर गांव के रहने वाले पंकज शुक्ला ने रोजगार के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। हालांकि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के बाद पता चलेगा कि सच्चाई क्या है लेकिन पंकज शुक्ला के बयान के अनुसार कांग्रेस नेता मनोज दुबे अपने को कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल का खास बताता है और जिले का उपाध्यक्ष भी है तथा परसौना में दुबे फर्टिलाइजर्स के नाम से बीज भंडार भी किया है। श्री शुक्ला के अनुसार साढ़े तीन लाख बीज भंडार खोलवाने के नाम पर व डेढ़ लाख रुपए एनसीएल निगाही परियोजना में ओबी का काम कर रही कंडोई कंपनी में काम लगवाने के नाम पर ठगी किए हैं। जिसमें अभी तक न तो दुकान खुला न ही नौकरी लगी।
यह भी पढ़े: MP NEWS: कलयुगी माँ ने खिलाया बच्चो को जहर और खुद फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
वायरल वीडियो से मनोज का चेहरा हुआ बेनकाब
पीड़ित पंकज शुक्ला के अनुसार पैसा वापस करने की बात पर उनके द्वारा धमकियां मिलती है की मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जहां तुमको जाना हो जा सकते हो किसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली बैढ़न व नवानगर थाने में कांग्रेस नेता मनोज कुमार दुबे के खिलाफ अपनी प्राथमिकी दर्ज कराई है। ऐसा ही एक मामला चार दिन पहले खुटार निवासी अजय शाह का सामने आया था जिसमें वायरल विडियो में उन्होंने बयान दिया था कि कांग्रेस नेता मनोज कुमार दुबे द्वारा एक लाख रुपए नौकरी लगवाने के नाम पर लिए थे लेकिन छः माह बीत जाने के बाद भी आज तक नौकरी नहीं मिली अब पैसा भी वापस नहीं किया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष की छवि हो रही धूमिल,न्याय के बदले युवक को मिल रही धमकी
बताते हैं कि पचौर निवासी पंकज शुक्ला पॉलिटिकल कॉलेज के ठीक सामने किराने का दुकान चलाकर अपना गुजारा कर रहे थे इसी दौरान उनकी मुलाकात मनोज कुमार दुबे से हुई उन्होंने कहा तुम्हारी ड्यूटी कंडोई में लगवा देते हैं हमारी पहचान बड़े नेताओं से है इसके लिये डेढ़ लाख रुपये लगेंगे पंकज शुक्ला ने फोन के माध्यम से अपने रिश्तेदार से 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये बाकी का पैसा उन्होंने निगाही में कैश दिया । और अब ना ही उनकी नौकरी लग पाई ना ही दुकान खुला, जिस कारण वह बहुत हताश और निराशा है लिहाजा पुलिस का दरवाजा खटखटाया लेकिन वहां से भी उन्हें कोई सहयोग मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।
बात इतने में नही रुकी पंकज शुक्ला ने बताया कि मनोज दुबे ने उन्हें एक और भरोशा दिलाया कि ड्यूटी तो मिल ही जायेगी 8 घण्टे ड्यूटी करने के बाद बाकी समय बचेगा तो तुम खाद बीज का दुकान खोल लो इसके लिये 3 लाख 50 हजार रुपये लगेंगे और हम तुम्हारा रजिस्ट्रेशन करवा देंगे और 10 लाख का माल दुकान के लिये दे देंगे इसके बाद पंकज शुक्ला ने बताया कि उन्होंने किराना दुकान का पूरा सामान बेचकर फिर 3 लाख 50 हजार बीज भंडार के दुकान के रजिस्ट्रेशन और सामान के लिये दिया लेकिन आज 6 से 7 महीने हो जाने के बाद भी उन्होंने कोई काम नही किया।
यह भी पढ़े: Murgi Palan: मुर्गी की खास नस्ल जो बिकती है बेहद महंगी, इस मुर्गी का बिजनेस खोल सकता है आपके लिए खजाना
दिलीप पांडेय पर शक की सुई,पुलिस नही कर रही कार्यवाही.?
सिंगरौली के भोले भाले बेरोजगार युवकों को ओबी कंपनियों में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की जाती है। लेकिन अब तो यहां कांग्रेस नेता भी उसी रास्ते पर उतर आए है। उक्त मामले की शिकायत बैढन और नवानगर पुलिस को की गई है लेकिन अभी तक किसी तरह का न्याय मिलता नहीं दिख रहा है। वहीं चर्चा है कि उक्त मामले में बीएमएस के सचिव दिलीप पांडे की भी कुछ भूमिका है क्योंकि दिलीप पांडे पहले भी युवाओं को रोजगार दिलाने को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। ऐसे में यदि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तो समझ में आएगा कि इस मामले में किसकी किसकी भूमिका है।