Tuesday, May 30, 2023
Homeमध्यप्रदेशSingrauli: 24 बोतल कोडीन सिरफ समेत शातिर तस्कर गिरफ्तार

Singrauli: 24 बोतल कोडीन सिरफ समेत शातिर तस्कर गिरफ्तार

Singrauli बरगवां पुलिस ने एक पेटी प्रतिबंधित कोडीन खासी सिरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरगवा थाना प्रभारी आरपी सिंह परिहार को को मुखविर की सूचना मिली कि ग्राम चिनगीटोला निवासी सद्दाम मुसलमान रविवार को बरगवां मे साप्ताहिक बाजार भीडभाड होने से न्यू सब्जी मण्डी बरगवां के आसपास घूमफिरकर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कोरेक्स सिरफ विक्री करने हेतु आने वाला है।

Singrauli थाना प्रभारी श्री सिंह द्वारा सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखबिर के बताये स्थान न्यू सब्जी मण्डी बरगवां मे घेरा बंदी कर आरोपी को धर दबोचा। जिससे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम सद्दाम हुसैन पिता सब्बीर मोहम्मद उम्र 40 वर्ष निवासी चिनगीटोला थाना बरगवां का रहने वाला बताया।

Singrauli आरोपी के साथ मे लिये झोला की तलासी ली गई जो झोला मे सब्जी के साथ 24 शीशी कीमती लगभग 3हजार छह सौ रुपए की प्रतिबंधित कोडीनयुक्त सिरफ मिली। उक्त कोडीन सिरफ के सम्बध मे आरोपी से दस्तावेज चाहे गये जो न होना बताने पर कोडीनयुक्त सिरफ जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना बरगवॉ मे अपराध क्रमांक 607/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व किया गया है।

Singrauli
Singrauli: 24 CC कोडीन सिरफ समेत शातिर तस्कर गिरफ्तार


आरोपी सद्दाम हुसैन के विरूद्व थाना बरगवां सहित जिले के अन्य थानो मे मादक पदार्थ गांजा तस्करी के लगभग आधा दर्जन प्रकरण पंजीबद्व है, आरोपी की लगाताार अवैध मादक पदार्थ के तस्करी मे संलिप्त रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से थाना क्षेत्र के लोगो ने सराहना की है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके वर्मा एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी बगरवॉ निरीक्षक आरपी सिंह परिहार द्वारा की गई। जिसमे सउनि अनिल मिश्रा, प्रआर रमेश प्रसाद, प्र.आर. फूल सिंह, राजकुमार विश्वकर्मा, पंकज चतुर्वेदी का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Singrauli: 24 CC कोडीन सिरफ समेत शातिर तस्कर गिरफ्तार

LIC Jeevan Labh Policy : योजना में जमा करें सिर्फ 8 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 17 लाख, जानिए यहां

Emraan Hashmi: कश्मीर में इमरान हाशमी हुए पत्थरबाजी का शिकार ,जानिए पूरी खबर

Health Tips: पाइल्स का ये है घरेलु इलाज इन 5 चीजों का उपयोग कर ख़तम हो सकती है पाइल्स की समस्या

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments