Singrauli: उमेश नामदेव की कार्य प्रणाली से जनता त्रस्त,अन्यत्र हटाने की उठी मांग
Singrauli: अनोखी आवाजः जब सईयां भये कोतवाल… फिर डर काहे का । जी हां उक्त बाते बैढ़न हल्का पटवारी उमेश नामदेव पर सटीक बैढ़ती है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ शाखा लगाने और सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामलल्लू वैश्य की दुहाई देने वाला पटवारी वर्षाे से जस का तस है।
Singrauli: अभी हाल ही में जिला कलेक्टर ने कई पटवारियों को इधर से उधर किया। लेकिन हमेशा से सुर्खियों में बने रहने वाले पटवारी उमेश नामदेव को यथावत रखा। लिहाजा आम जनमानस मे कई तरह के सवाल उठ रहे हैै । कलेक्टर साहब नामदेव जैसे पटवारियों पर मेहरबानी क्योंकि आखिर क्या वजह है कि कई पटवारियों का स्थानांतरण हुआ लेकिन बैढ़न हल्का पटवारी का नही हुआ।
पटवारी के कार्य प्रणाली से जनता त्रस्त
Singrauli: अभी बिते दिनों सोशल मीडिया पर रिश्वत लेते एक पटवारी का वीडियों वायरल हुआ था जिसके बाद फौरन कलेक्टर ने पटवारी के ऊपर कार्यप्रवाही कर हटाने के निर्देश दिये। लेकिन नामदेव जैसे पटवारी हमेशा मलाइदार स्थानों पर जमे रहना पसंद करता है।
Singrauli: धन- बल से मजबूत पटवारी उमेश नामदेव का सिंगरौली विधायक से बताया जाता है कि अच्छे संबंध है। लिहाजा संबंधो की दुहाई देकर पटवारी मनमानी पर ऊतारू हो गया है। पटवारी के करोड़ो के मकान सहित गाडी व लग्जरी लाइफ से भला कौन वाकिफ नही है..? लेकिन आज तक किसी तरह की कोई जाँच नही हो सकी। अब तो पटवारी के कार्यप्रणाली से जनता इस कदर परेशान हो चुकी है कि सड़क पर उतरने का मन बना रही है।