Wednesday, June 7, 2023
Homeलाइफस्टाइलस्वास्थ्यSkin Beauty Tips:  इस तरह खीरे का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं,...

Skin Beauty Tips:  इस तरह खीरे का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं, कुछ हफ्तों में स्किन पर आएगी गज़ब की चमक

kheere ka face pack, स्किन को हेल्‍दी और गोरा बनाने के लिए लगाएं खीरे का फेस मास्‍क – cucumber face mask in hindi – Navbharat Times

Skin Beauty Tips: अक्सर लोग अपने खूबसूरती बढ़ाने के उपाय तलाश करते रहते हैं। हर किसी की स्किन एक-दूसरे से अलग होती और अलग तरह से रिएक्ट करती है। जैसे किसी की स्किन को धूप अच्छी लगती है तो किसी की स्किन के लिए धूप परेशानियों वी वजह बन सकती है।

Skin Beauty Tips

ऐसे ही बारिश में मौसम में कई लोगों की स्किन काफी चिपचिपी हो जाती है। खासतौर पर ऑयली स्किन वाले लोग बारिश के मौसम काफी परेशानियों का सामना करते हैं।

इस मौसम में दाने और तरह-तरह की चीज़े चेहरे पर निकल जाती हैं।

ऐसे में आपके लिए आज हम लेकर आए हैं एक देसी नुस्खा। जिसे आपने अपने बड़े-बुजुर्गों से या फिर अपनी मम्मी से जरूर सुना होगा। हम बात कर रहे हैं खीरे के पेस्ट की । जिसे दूध में मिलाकर बनाया जाता है।

Skin Beauty Tips

Skin Beauty Tips खीरें के अंदर कई एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं। खीरा विटामिन सी और फोलिक एसिड से भरपूर होता है। खीरे के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से ये मुंहासों, उम्र से पहले एजिंग के निशान कम किए जा सकते हैं।

Skin Beauty Tips

खीरे के पेस्ट को कैसे करें तैयार

सबसे पहले खीरे को अच्छे से धो लें

अब इस खीरे को पीस लें
खीरे के पानी को थोड़ा सा निचोड़ दें

Beauty Tips:उपयोग का तरीका-

तैयार किए गए इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
उसके बाद करीब एक या दो मिनट तक चेहरे की मालिश करें।
फिर 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

Up Constable Bharti 2022: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती, नोटिफिकेशन जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

Old 1 Rupee :1 रूपये का सिक्का दिलाएगा आपको 10 करोड़ रूपये, जानिए क्या है खास बात

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments