Tuesday, May 30, 2023
Homeलाइफस्टाइलSkin Care: गर्मियों में आपके चेहरे पर भी हो गई है टैनिंग?...

Skin Care: गर्मियों में आपके चेहरे पर भी हो गई है टैनिंग? तो इस तरह से करें चंदन का इस्तेमाल

Skin Care Tips: गर्मियों में त्वचा को ठंडक देने के लिए आजमाएं ये होममेड फेस  पैक | TV9 Bharatvarsh
Skin Care

Sandalwood Benefits For Tan: पुरुष हो या महिला दोनों ही टैनिंग की समस्या से परेशान रहते हैं.अगर आप भी टैनिंग की समस्या से जूझ रहे हैं तो चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Sandalwood Benefits For Tan: 

जो लोग धूप में ज्यादा समय के लिए रहते हैं उनकी स्किन पर टैनिंग (tanning) का असर नजर आने लगता है. टैनिंग के कारण स्किन की रंगत फीकी पड़ जाती है और आपकी स्किन सांवली हो जाती है. पुरुष हो या महिला दोनों ही टैनिंग की समस्या से परेशान रहते हैं.इसलिए अगर आप भी टैनिंग की समस्या से जूझ रहे हैं तो चंदन का इस्तेमाल करें. बता दें चंदन में इंफ्लेमेटरी और एस्ट्रिंजेंट गुण मौजूद होते हैं. वहीं चंदन के इस्तेमाल से स्किन को ठंडक भी पहुंचती है. वहीं बता दें चंदन का इस्तेमाल खोये हुए निखार को पाने के लिए भी किया जाता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आप चंदन (Sandalwood) का इस्तेमाल करके आप किस तरह से टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं?


टैनिंग दूर करने के लिए इस तरह करें चंदन का इस्तेमाल-


टैनिंग के लिए लगाएं चंदन का लेप-


एक बाउल में चंदन पाउडर लें फिर इसमें कुछ बूंदे दूध की मिलाएं और इसमें गुलाब जल डालें. इस पैक को टैनिंग वाले हिस्से में लगाकर छोड़ दें. आधे घंटे बाद पानी से स्किन को धो लें.


चंदन और टमाटर (tomato) के रस को चेहरे पर लगाएं-


टैनिंग दूर करने के लिए टमाटर के रस को फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए टमाटर को स्किन पर लगाने से चेहरे की खोई हुई रंगत लौट आटी है. इस पैक को बनाने के लिए आप चंदन पाउडर में टमाटर के रस को मिलाएं. अब इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा छोड़ दें. इसके बाद अपना चेहरेा साफ पानी से धो लें.


चंदन और नारियल पानी (coconut water) पैक-


चंदन और नारियल पानी के मिश्रण को लगाने से स्किन साफ होगी और टैनिंग से भी छुटकारा मिलेगा. बता दें टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए इस पैक को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं. इसके लिए चंदन पाउडर को नारियल पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार करें.इसके बाद इस पेस्ट को टैनिंग वाले हिस्से में लगाकर छोड़ दे और 15 मिनट बाद धो लें.

Indian Businessman – भारत में टाटा, अंबानी, अडानी, महिंद्रा समेत इन टॉप 10 अमीर बिजनेसमैन की फेवरेट कार

Pregnant Nidhi Shah Baby Shower : 24 साल की एक्ट्रेस ने बिना शादी के ही दिखा दिया बेबी बंप, आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी को भूले लोग

कैसे 800 रुपये कमाने वाली Nita बनी अंबानी परिवार की बहू, इस शख्स ने बदली मामूली सी लड़की की किस्मत

हवसी दरिंदे ने देखिये किस तरह,महिला से पहले दुष्कर्म किया फिर उसके गुप्तांग में तवे का मूठ डाल दिया-Rape Case

इन राशि वालों को गलती से भी नहीं पहननी चाहिए कछुआ अंगूठी,हमेशा रहेंगे परेशान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments