Small Business Idea:- झंझट भरी नौकरी को कहो टाटा और करो खुद का बिजनेस और कमाओ तगड़ा मुनाफा, आजकल सभी युवा पीढ़ी एक अच्छा बिजनेस शुरू करने की सोच रखती हैं। यह बिजनेस आपके लिए भविष्य में एक जबरदस्त ऑप्शन साबित होगा। आप भी अपनी परेशानी वाली नौकरी से हो चुके हो परेशान हैं तो आइए अब आपको एक नया बिजनेस आईडिया बताते है। आइए इस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।
भारत में बिजनेस का मौका
आज के समय में नमकीन की मांग सभी जगह होती है। भारत देश में लोग रोज चाय के साथ दूसरी चीज से ज्यादा नमकीन को अहमियत देते हैं। बता दे नमकीन सभी वर्ग के लोग खाना बेहद पसंद करते हैं। बच्चे और बूढ़ो दोनों को ही नमकीन बहुत पसंद आते है। नमकीन की डिमांड गांव से लेकर हर शहर तक बनी है। इस बिजनेस से आप अच्छा पैसा काम सकते है।
यह भी पढ़े: Moto G85: कड़क कैमरे और कम कीमत के साथ बवाल मचा रहा Moto G85 स्मार्टफोन
नमकीन का बिजनेस
अब आपको बता दे आपको इस बिजनेस के लिए सबसे पहले नमकीन बनाने की मशीन और इसको तलने की मशीन इसके साथ ही मिक्सिंग मशीन पैकेजिंग और वजन नापने की मशीन की जरुरत बढ़ने वाली है। आप इस छोटी सी फैक्ट्री और छोटी दुकान में भी शुरू कर सकते हैं। आपको इसके लिए आपके पास में लाइसेंस होना बहुत जरुरी है। आप इस बिजनेस की सहमति सरकार ने प्राप्त की जाती बेच जिससे की आप इस नमकीन को भारत में कहीं भी भेज सकेंगे।
कम लागत में तगड़ा प्रॉफिट वाला बिजनेस
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कच्चे माल के रूप में खरीदना पड़ेगा। इन सामान में जैसे – बेसन मसाले नमक मूंगफली दाल और मूंग दाल की जरुरत पड़ती है। इस बिजनेस में आपको लगभग दो से तीन कर्मचारियों की जरुरत पड़ने वाली है। जो आपकी मशीनों को चलाएगी और साथ ही कम से कम इस बिजनेस की लागत ₹200000 की हो जाएगी।