Wednesday, June 7, 2023
HomeऑटोमोबाइलSmart phone: अक्टूबर के पहले सप्ताह में लॉन्च होंगे ये 4 फोन,...

Smart phone: अक्टूबर के पहले सप्ताह में लॉन्च होंगे ये 4 फोन, इनमें 200MP कैमरे वाला फोन बैटरी भी मिलेगी

Smart phone इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये 4 धांसू स्मार्टफोन, 200MP तक कैमरा और दमदार बैटरी मिलेगी

Smart phone
Smart phone

Smart phone अक्टूबर के पहले सप्ताह में Moto G72, Xiaomi 12T, Infinix Zero Ultra और Google Pixel 7 प्रो जैसे स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. पिक्सल सीरीज के दो स्मार्टफोन होंगे. साथ ही इस सप्ताह एक 200 मेगापिक्सल के कैमरे वाला फोन भी लॉन्च होगा.

अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने दशहरा से लेकर दिवाली तक है. ऐसे में कुछ लोग अपने लिए न्यू स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं. ऐसे ही लोगों के लिए हम बताने जा रहे हैं कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में कौन-कौन से नए Smart phone
Smart phone बारे में जानते हैं.

Google Pixel 7 सीरीज को अक्टूबर के पहले सप्ताह में पेश किया जाएगा, यानी यह 6 अक्टूबर को दस्तक देगा. यह एक ग्लोबल लॉन्चिंग भी है. इसमें भारतीय बाजार भी शामिल होगा. गूगल पिक्सल 7 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा, जिसमें पिक्सल 7 और पिक्सलल 7 प्रो स्मार्टफोन शामिल होंगे. साथ ही गूगल के टेनसोर चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा.

Best camera Smartphones under Rs 20000 includes iQOO Z3 Realme X7 Poco X3  Pro Samsung Galaxy F42 5G and Redmi Note 10 Pro Max - Tech news hindi -  ₹20000 से कम
Smart phone

Moto G72 को भी 3 अक्टूबर के दौरान पेश कया जा सकता है. यह फोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा. स फोन में बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का कैमरा और हेलियो जी 99 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. यह फोन 6.55 इंच के एमोलेड पैनल और 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट्स साथ दस्तक देगा. साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी और 33वाट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा.

Xiaomi 12T को 4 अक्टूबर के दौरान पेश किया जाएगा. यह ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा और इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा भी इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसकी खूबियों को बढ़ाने का काम करेगा. दरअसल, इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा, जिनके नाम शाओमी 12 टी और शाओमी 12 टी प्रो होगा.

https://anokhiaawaj.com/government-job-if-you-have-this-qualification-then/

Infinix Zero Ultra को भी अक्टूबर के इस सप्ताह 5 अक्टूबर को लॉन्च होगा. यह इस ब्रांड का प्रीमियम स्मार्टफोन होगा. इस फोन में 6.7 इंच का 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले होगा. इसमें 2000 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिल सकता है. साथ ही इसमें 180वाट का थंडर चार्जर मिलेगा.

5G Launch:5G की लॉन्चिंग के बाद PM मोदी ने कहा की ​अब 10 रुपये में मिलेगा 1GB डाटा

Navratri 2022: सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानें पूजन विधि और जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, आरती और मंत्र

Maruti Suzuki Swift:नयी Swift 2023 नए लुक और नए अंदाज में करेगी एंट्री देखे फीचर्स

Navratri 2022: सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानें पूजन विधि और जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, आरती और मंत्र

Gandhi Jayanti:2 अक्टूबर2022 इस बार क्यों खास है गांधी जयंती ,जानिए विस्तार से

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments