अनोखी आवाज़ भोपाल। विधानसभा उपचुनाव के लिए मध्य प्रदेश में सियासी बिसात बिछ चुकी है। एक तरफ बुधनी में जहां कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। वहीं, इस दौरान इंडिया गठबंधन में बड़ी फूट पड़ गई है। समाजवादी पार्टी ने वोटों में सेंधमारी करने के लिए अपना प्रत्याशी उतारकर इसे त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है। बीते दिनों कांग्रेस नेताओं की शिकायत कर पार्टी छोड़ने वाले अर्जुन आर्य को सपा ने बुधनी से मैदान में उतार दिया है।
एमपी में 2 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने बुधनी विधानसभा सीट से सीनियर नेता राजकुमार पटेल को चुनाव में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेपी के रमाकांत भार्गव से होगा. वहीं विजयपुर सीट से कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत से होगा.
राजकुमार पटेल पहले भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. विधानसभा में उनके समाजजन बहुतायत में मौजूद हैं. बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान के विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद खाली हुई थी.
उधर विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी के रामनिवास रावत को कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा टक्कर देंगे. उनकी क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य वोट बैंक पर अच्छी पकड़ मानी जाती हैं.
विजयपुर सीट 6 बार के कांग्रेस विधायक राम निवास रावत के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में जाने से खाली हुई थी.