Sunday, March 26, 2023
Homeलाइफस्टाइलSolah Shringar: शादी के बाद चूड़ियां पहनती हैं औरतें क्या है कारण,...

Solah Shringar: शादी के बाद चूड़ियां पहनती हैं औरतें क्या है कारण, नहीं है सिर्फ फैशन की चीज़, जानें वैज्ञानिक कारण

Solah Shringar:”मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं”, “गोरी हैं कलाइयां दिला दे मुझे हरी-हरी चूड़ियां”, “बोले चूड़िया-बोले कंगना”, फिल्मों ने चूड़ियों को हमेशा प्रेम, फैशन और सौंदर्य की वस्तु की तरह पेश किया है. सैकड़ों गाने चूड़ियों पर लिखे जा चुके गए, शायरों ने शेर कहे और एक्ट्रेसेज ने भी तीज-त्योहारों पर चूड़ियां पहनकर अपने फैंस के बीच उसका ट्रेंड बनाए रखा. पर चूड़ियां (Why women wear bangles) सिर्फ ट्रेंडी दिखने का जरिया नहीं हैं. बहुत कम लोग जाते हैं कि शादी के बाद चूड़ियां पहनने का का धार्मिक के साथ-साथ वैज्ञानिक कारण

Solah Shringar: देवी पूजन में मां को चूड़ियां चढ़ाई जाती हैं. चूड़ियों को सुहाग की निशानी माना जाता है. कहते हैं कि चूड़ियां पनने से देवी मां आशीर्वाद देती हैं और उससे पति-पत्नी का वैवाहिक जीवन सुखद होता है. इन कारणों को तो हर कोई जानता होगा. ये धार्मिक (Spiritual reasons behind wearing bangles) कारण है, पर क्या आप चूड़ियां (choodiyan kyun pehnte hain) पहनने का वैज्ञानिक कारण जानते हैं? शायद नहीं जानते होंगे, तो चलिए आपको वो भी बताए देते हैं.

Solah Shringar: देवी पूजन में मां को चूड़ियां चढ़ाई जाती हैं. चूड़ियों को सुहाग की निशानी माना जाता है. कहते हैं कि चूड़ियां पनने से देवी मां आशीर्वाद देती हैं और उससे पति-पत्नी का वैवाहिक जीवन सुखद होता है. इन कारणों को तो हर कोई जानता होगा. ये धार्मिक (Spiritual reasons behind wearing bangles) कारण है, पर क्या आप चूड़ियां (choodiyan kyun pehnte hain) पहनने का वैज्ञानिक कारण जानते हैं? शायद नहीं जानते होंगे, तो चलिए आपको वो भी बताए देते हैं.

Solah Shringar
Solah Shringar

Solah Shringar: चूड़ी पहनने का एक और वैज्ञानिक कारण है. इससे मां और गर्भ में पल रहा बच्चा चिंता-मुक्त होते हैं. भारत के कुछ हिस्सों में जब महिला मां बनने वाली होती है तो गोद भराई की रस्म की जाती है. इस रस्म में होने वाली मां को कड़े और चूड़ियां पहनने को दी जाती हैं. माना जाता है कि चूड़ियों के बजने से मां के साथ-साथ गर्भ में बच्चे को उसकी आवाज सुनाई देती है. सातवें महीने में बच्चे के ब्रेन सेल एक्टिव होने लगते हैं और वो साउंड पहचानने लगते हैं. और बच्चा भी सुरक्षित पैदा होता है 

PM Modi ने दी खुशखबरी पीएम किसान की 14वी किस्त में अब आएंगे! ₹4000 हर महीने

रंगीन चूड़ियों से मन शांत रहता  है और आंखों को भी आराम मिलता है. यही वजह है कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में चूड़ियां पहनी जाती हैं और यहां रंगों का खास ध्यान रखा जाता है, कहीं हरी तो कहीं लाल और कहीं पीली चूड़ियां पहनी जाती हैं. कांच की चूड़ियों में गोल्ड का भी काम हुआ रहता है. माना जाता है कि हरा रंग शांत स्वभाव के लिए तो लाल रंग बुरी ऊर्जा को दूर करने के काम आता है. और हमेशा इस वजह से खुस भी रहती है 

Solah Shringar: कांच की चूड़ियां पहनने के लिए इसलिए कहा जाता है क्योंकि लोगों का ये भी मानना है कि उनकी टकराने की आवाज से नकारात्मक ऊर्जा महिलाओं के आस पास भी नही आती है . कई जगहों पर बुरी नजर लगने की भी मान्यता होती है, ऐसे में कहा जाता है कि चूड़ियों की आवाज से नवविवाहित महिलाओं को नजर नहीं लगती. और उनका जीवन खुशाल भरा होता है 

Singrauli News:बिजली का बिल न जमा करने पर कई दर्जन स्कूलों के कट गये कनेक्शन

कुछ लोग तो ये भी दावा करते हैं कि सोने, चांदी की चूड़ियां पहनने से स्वास्थ सुधरा रहता  है. सोने और चांदी ऐसे पदार्थ हैं जो स्किन से छूने पर अपना असर दिखाते हैं और इनसे शरीर को ऊर्जा मिलती है. इसी वजह से औरतें अन्य तरह के आभूषण भी पहनती हैं. माना जाता है कि चूड़ियों से उनकी मेटैलिक प्रॉपर्टी शरीर में प्रवेश करती है. जिससे शरीर सवच रहता है 

Solah Shringar: शादी के बाद चूड़ियां पहनती हैं औरतें क्या है कारण, नहीं है सिर्फ फैशन की चीज़, जानें वैज्ञानिक कारण

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments