Solar AC : एयर कंडीशन खरीदना एक आसान काम है। लेकिन एसी चलाने पर ज्यादा बिजली बिल आता है। एयर कंडीशन को आसान ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। दरअसल सोलर एसी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। सोलर एसी को 24 घंटे तक चलाने पर एक रुपये बिजली बिल नहीं आता है।
कई तरह के एसी हैं मौजूद
मार्केट में कई तरह के सोलर एसी मौजूद हैं। यह एसी 0.8 टन, 1 टन और 1.5 टन और 2 टन क्षमता के साथ आते हैं। साथ ही सोलर एसी विंडो और स्पिलिट ऑप्शन में आते हैं। ऐसे में यूजर्स अपने कमरे के हिसाब से एसी का चुनाव कर सकते हैं।
iPhone 14 और iPhone 14 Plus का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, प्री-ऑर्डर के बाद इस दिन से शुरू होगी बिक्री

Solar AC
हर माह होगी 45000 रुपये की बचत
Solar AC : अगर आप नॉर्मल एसी का इस्तेमाल करते हैं तो दिनभर में 14-15 घंटे चलने पर करीब 20 यूनिट की खपत होती है। इससे पूरे माह करीब 600 यूनिट की खपत होती है। इस तरह करीब 4,500 रुपये बिजली बिल आ जाता है। लेकिन सोलर एसी चलाने पर न के बराबर बिलजी बिल आता है।
Solar AC : नॉर्मल एसी के मुकाबले सोलर एसी में 90 फीसद तक बिजली की बचत होती है। सोलर एसी के मेंटीनेंस का खर्च बेहद कम होता है। साथ ही सोलर एसी पर्यावरण के लिहाज से फायदेमंद हो जाता है। सोलर एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है। सोलर पैनल में केवल बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्च आता है। सोलर एसी को धूप भी चला सकते हैं।
कितनी है कीमत
एक टन क्षमता वाले सोलर एसी की कीमत 1 लाख रुपये तक होगी। जबकि 1.5 टन वाले सोलर एसी की कीमत 2 लाख रुपये होती है। बता दें कि सोलर एसी एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान है। इस प्लान में एक बार खर्च करके करीब 25 साल तक फ्री में नॉन स्टॉप एसी का इस्तेमाल कर पाएंगे।