Spirulina Business: समुद्री वस्तु का सेवन करके किसानों को मिल सकता है बेहद तगड़ा मुनाफा, जाने खेती का तरीका

By
On:
Follow Us

Spirulina Business:- समुद्री वस्तु का सेवन करके किसानों को मिल सकता है बेहद तगड़ा मुनाफा, जाने खेती का तरीका, हम जिस खेती के बारे में बात कर रहे हैं। इस खेती स्पिरुलिना है, यह एक बहुत ही खास प्रकार का शैवाल है। यह गहरे समुद्र में तो नहीं, लेकिन मीठे पानी की झीलों और तालाबों में मिलता है। इस स्पिरुलिना का सेवन अंतरिक्ष यात्री भी बहुत ज्यादा किया जाता हैं।

हम जिस स्पिरुलिना की बात करते हैं, वह दरअसल इसी शैवाल से बनने वाली टेबलेट है, यह हमारे सेहत के लिए बेहद लाभदायक होती है। आइए अब हम आपको इस खेती के बारे में विस्तार से बताते है।

यह भी पढ़े: MP News: एमपी है देश में बांस संसाधन के लिए पहले नंबर पर, रोपण हुआ बड़े पैमाने पर

स्पिरुलिना की खेती का तरीका

स्पिरुलिना की खेती करने के लिए आपको सबसे पूर्व जरूरी पानी होता है। इसमें पानी का pH लेवल 9 आवश्यक होता है। जिसके बाद में बारी बीज की आ जाती है। इसको ” मदर स्पिरुलिना” भी कहते है। इसको कपड़े में लपेट करके पूरे तालाब या उस क्षेत्र में घुमा सकते है यहां इस स्पिरुलिना की खेती कर रहे हो। सूरज की रोशनी, पानी और कार्बन डाईऑक्साइड स्पिरुलिना उगाने के लिए सबसे आवश्यक चीजें हैं। स्पिरुलिना की खेती दो से तीन माह में होती है।

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Swift: न्यू वेरिएंट में तगड़े माइलेज के साथ लॉन्च हुई Maruti Suzuki Swift कार

स्पिरुलिना की कमाई

स्पिरुलिना की खेती से आप तगड़ी कमाई कर सकते है। स्पिरुलिना की कीमत मार्केट में लगभग ₹700 प्रति किलो के लगभग है। स्पिरुलिना की खेती एक से दो एकड़ के क्षेत्र में करके कुछ ही माह में तगड़ा मुनाफा किया जा सकता है। आपको लगभग 50 से 70 हज़ार रुपये तक की कमाई की जा सकती है। स्पिरुलिना की खेती से तगड़ी कमाई कर सकते है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment