Tuesday, December 5, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Stock Market Opening: शेयर बाजार में हरियाली, आज के टॉप गेनर में...

Stock Market Opening: शेयर बाजार में हरियाली, आज के टॉप गेनर में अल्ट्राटेक सीमेंट तो पावरग्रिड पर दवाब

Share Market Update: ग्‍लोबल और एश‍ियाई मार्केट से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय घरेलू शेयर में पिछले दो कारोबारी दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगता दिख रहा है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों में तेजी का रूख है। सेंसेक्ट और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 170 और निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ खुला। PSU Bank, मीडिया और मेटल्स में आज तेजी देखी जा रही है.

SBI Share May Go Up To 650 Rupees Expert Bullish Says Buy Rating This PSU  Stock | SBI Stock Market: इस बैंक का शेयर बदल सकता हैं आपकी किस्मत, 23  फीसदी उछाल की उम्मीद
Stock Market Opening

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में कोरोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्‍स (Sensex) 170 अंकों की गिरावट के साथ 62,300 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 85 अंकों की नरमी के साथ 18,524 के स्तर पर खुला।

वहीं इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार (12 December 2022) को भी भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में मामूली गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 51 अंकों की गिरावट के साथ 62,130 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 0.5 अंक की चढ़कर के साथ 18,497 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 30 में से 12 शेयर बढ़कर बंद हुए। 18 शेयरों में गिरावट रही।

Stock Market News Update Today 20 October 2022: क्या रहा भारतीय शेयर बाजार  किन शेयरों ने बनाया मुनाफा stock share market news bse Sensex nse nifty 20  October top looser gainer
Stock Market Opening
Stock Market Opening

Stock Market Opening: आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

  • आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक , महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
  • वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा और भारती एयरटेल समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।

Stock Market Opening डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की कमजोरी के साथ खुला रुपया

इस हफ्ते कारोबारी दूसरे दिन आज भी विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 82.65 के स्तर पर खुला है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे गिरकर 82.53 के स्तर पर बंद हुआ था।

Stock Market Opening: पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल

सोमवार (12 December): सेंसेक्स 51 अंकों की गिरावट के साथ 62,130 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 0.5 अंकों की बढ़त के साथ 18,497 अंक पर बंद हुआ था।

Chanakya Niti: चरित्रहीन महिला की होती हैं ये पहचान,बाद में ना पड़े पछतावा

शुक्रवार (9 December): सेंसेक्स 389 अंकों की गिरावट के साथ 62,181 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 112 अंकों की नरमी के साथ 18,496 अंक पर बंद हुआ था।

गुरुवार (8 December): सेंसेक्स 160 अंकों की बढ़त के साथ 62,570 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 48 अंकों की बढ़त के साथ 18,609 अंक पर बंद हुआ था।

बुधवार (7 December): सेंसेक्स 215 अंकों की गिरावट के साथ 62,410 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 82 अंकों की नरमी के साथ 18,560 अंक पर बंद हुआ था।

मंगलवार (6 December): सेंसेक्स 208 अंकों की गिरावट के साथ 62,626 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 58 अंकों की नरमी के साथ 18,642 अंक पर बंद हुआ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments