Tuesday, September 26, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Stock Market Opening: शेयर बाजार में ‘मंगल ही मंगल’, नए रिकॉर्ड की...

Stock Market Opening: शेयर बाजार में ‘मंगल ही मंगल’, नए रिकॉर्ड की ओर Sensex और Nifty

Stock Market Opening: ग्‍लोबल और एश‍ियाई मार्केट से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच भारतीय घरेलू शेयर में आज लगातार छठे दिन उछाल देखी जा रही है। हालांकि शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। लेकिन कुछ ही देर में बाजार ने जबरदस्त तेजी आ गई।

बाजार ने शुरुआती कारोबार को तुरंत रिकवर कर लिया। निफ्टी ने आड एकबार फिर नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। सोमवार को 18414 का ऑलटाइम हाई बनाने के बाद आज 18625 तक ऊपर गया।

Stock Market highlights: Sensex ends 254 pts higher; Bajaj Finance, Sun  Pharma, Tech Mahindra top gainers - BusinessToday
Stock Market Opening

Mangalwar Ke Upay मंगलवार के दिन ये उपाय करने से घर में सदा बनी रहेगी सुख समृद्धि

Stock Market Opening: इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन आज मंगलवार (29 November) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्‍स (Sensex) 114 अंकों की गिवाट के साथ 62,360 के स्तर पर खुला, जबिक (Nifty) 50 अंकों की गिरावट के साथ 18,552 के स्तर पर खुला।

लेकिन बाजार ने कुछ ही देर शुरुआती गिरावट को रिकवर कर लिया। फिलहाल सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 62, 600 के स्तर पर है। जबकि निफ्टी में 35 अंकों की बढ़त के साथ 18,600 के करीब बना हुआ है।

SBI ATM Bank New Rule: एटीएम से पैसे निकालने के पहले जान लें नए नियम

Stock Market Opening: बाजार का आज का हाल

बीएसई (BSE) में आज सुबह शुरुआत में शेयर बाजार में कुल आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,661 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। जिसमें करीब 907 शेयर तेजी तो 607 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 147 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर रहे। वहीं 41 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 5 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Stock Market Opening
Stock Market Opening

Stock Market Opening: आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो हिन्डाल्को, ब्रिटानिया, सिपला, टाइटन कंपनी, आईटीसी समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।

– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो बीपीसीएल, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।

Stock Market Opening: डॉलर के मुकाबले 9 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया

विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला। मंगलवार को आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 81.58 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 81.67 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Opening पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल

सोमवार (29 November): सेंसेक्स 211 अंकों की उछाल के साथ 62,504 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 18,562 अंक पर बंद हुआ था।

शुक्रवार (25 November): सेंसेक्स 20 अंकों की तेजी के साथ 62,293 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 28 अंकों की उछाल के साथ 18,512 अंक पर बंद हुआ था।

गुरुवार (24 November): सेंसेक्स 762 अंकों की तेजी के साथ 62,272 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 216 अंकों की उछाल के साथ 18,484 अंक पर बंद हुआ था।

बुधवार (23 November): सेंसेक्स 91 अंकों की बढ़त के साथ 61,510 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 23 अंकों की बढ़त के साथ 18,267 अंक पर बंद हुआ था।

मंगलवार (22 November): सेंसेक्स 274 अंकों की तेजी के साथ 61,418 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 85 अंक उछलकर 18,244 अंक पर बंद हुआ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments