Tuesday, December 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलStrom R3: भारत में जल्द लॉन्च होगी 3 पहियों वाली कार, मारुति सुजुकी...

Strom R3: भारत में जल्द लॉन्च होगी 3 पहियों वाली कार, मारुति सुजुकी व ऑल्टो से भी मिलेगी सस्ती, जानिए फीचर्स

Strom R3: भारत की स्वेदशी कंपनी स्ट्रोम मोटर्स अगले साल यानी 2023 में अपनी बहुत की क्यूट सी दिखने वाली इलेक्ट्रिक कार स्ट्रोम आर3 को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। भारत में जब से इस कार का टीज़र लॉन्च किया गया उसके बाद इस कार को लेकर लोगों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक सैकड़ों करोड़ों रुपये मूल्य की स्ट्रोम आर3 बुक हो गई है और अगले साल इसे मार्केट में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।  आपको बता दें कि इस कार की कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। 

cheapest electric car, मारुति ऑल्टो से भी सस्ती Strom R3 इलेक्ट्रिक कार को  लेकर क्रेज, 200km रेंज और ढेर सारे फीचर्स - cheapest electric car strom r3  launch date booking and delivery
Strom R3

PM Kisan Yojana: इस राज्य के किसानों को नहीं मिलेगी 13वीं किस्त, यहां जानें क्यों?

Strom R3

Strom R3: जानिए कैसे होंगे फीचर्स 

Strom R3 Cheapest Mini Electric Car Bookings Open At Rs 10000 with 200Km  Driving range - Strom R3: महज 10 हजार रुपये में बुक करें सबसे सस्ती  इलेक्ट्रिक कार, 200Km की रेंज
Strom R3

कंपनी ने अपनी इस कार में गजब के फीचर्स को ऐड किया जिसके चलते यह कार अधिक प्रभावशाली नज़र आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्ट्रोम आर3 में दो दरवाजों वाली डबल सीटर कार है जिसमें आपको 3 पहिए देखने को मिलेंगे। इसमें कीलेस एंट्री, पावर विंडो, 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वॉयस और जेस्चर कंट्रोल होगा। वहीं, यह इलेक्ट्रिक कार में सनरूफ भी है और इसका बूट स्पेस 300 लीटर का है। साथ में इसमें आपको रिवर्स कैमरा समेत कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments