Stylish Tips : श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। वह एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं।
श्वेता भले ही 41 साल की हो गई हैं, लेकिन कई बार उनकी बेटी पलक तिवारी फैशन ( fashion ) में अपनी बेटी पलक तिवारी को टक्कर देती रही हैं।
Stylish Tips : श्वेता ने वेस्टर्न से लेकर एथनिक वियर तक सब कुछ कैरी किया है, लेकिन उनका ट्रेडिशनल वियर कलेक्शन ( collection ) काफी यूनिक है।
इसे पहनकर वह बेहद स्टनिंग लग रही हैं। तो आज हम आपको श्वेता के कुछ एथनिक लुक्स ( ethnic looks ) बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं।
Stylish Tips : फ्लोरल प्रिंट साड़ी
फ्लोरल ( floral ) प्रिंट्स इन दिनों ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप भी श्वेता तिवारी के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। उन्होंने सफेद रंग की फ्लोरल प्रिंटेड ( printed ) साड़ी पहनी हुई है जिस पर लाल रंग के फूल हैं।
जिसके साथ उन्होंने लाल और सफेद रंग का ब्लाउज पहना हुआ है। श्वेता ने हेयरस्टाइल ( hairstyle ) में अपने बालों को खुला रखा था। इस लुक में श्वेता ने न्यूड मेकअप किया है। जो इसकी खूबसूरती ( beauty ) में चार चांद लगा देता है।

Shweta Tiwari Stylish Tips : सिल्क साड़ी
सिल्क की साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगती है। इसे पहनने के साथ ही महिलाओं को क्लासी ( classy ) लुक भी मिलता है। ऐसे में अगर आप पार्टी ( Party ) में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो आपको श्वेता के इस लुक को फिर से बनाना होगा।
ऐसे गहने पहनें जो साड़ी के बॉर्डर( border ) से मेल खाते हों। यह आपके लुक को और खूबसूरत बना देगा। इस लुक को पूरा करने के लिए श्वेता ने लाइट मेकअप ( Makeup ) किया था और बालों को स्ट्रेट रखा था।
PMEGP: योजना के तहत बेरोजगार युवा ले सकते हैं 20 से 50 लाख रुपए तक का लोन जाने पूरी प्रक्रिया
Stylish Tips : कशीदाकारी लहंगा
श्वेता ने इस लुक में बेज कलर का हैवी एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना हुआ है। जिसके साथ उन्होंने डीप नेकलाइन ( neckline ) ब्लाउज पहना है। श्वेता ने स्मोकी ब्राउन आई मेकअप ( Makeup ),
Bollywood :बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 3 बार शादी करते-करते रह गईं अनमैरिड ,जानिए डिटेल
न्यूड ब्राउन लिपस्टिक और ग्लॉसी ( glossy ) बेस के साथ लुक को पूरा किया और उन्होंने हैवी ईयररिंग्स से एक्सेसराइज किया। कर्ली लुक के साथ श्वेता ने अपने बालों ( hairy ) को खुला रखा था। ऐसे में अगर आप एथनिक ( ethnic ) लुक से कुछ अलग करने की सोच रहे हैं तो श्वेता पर इस लुक को जरूर रीक्रिएट करें।
Stylish Tips : शरारा सूट
Stylish Tips : इस लुक में श्वेता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। श्वेता पर आप इस लुक को आसानी से रीक्रिएट ( recreate ) कर सकती हैं। इस लुक में उन्होंने नीले रंग का शरारा सूट पहना हुआ है, जिसके बाल खुले हुए हैं. ज्वैलरी पर श्वेता ने इयररिंग्स ( earrings ) को स्टाइल किया और लाइट मेकअप किया था।