Subi Suresh Death: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस व टीवी होस्ट सुबी सुरेश (Subi Suresh) का बुधवार (22 फरवरी) को निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह बीते लंबे समय से लीवर से संबंधित बीमारी से जूझ रही थीं। उन्होंने आज 41 साल की उम्र में कोच्चि के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। सुबी सुरेश के यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह जाने से एक बार फिर फिल्म जगत को गहरा झटका लगा है। साथ ही फैंस भी सदमे में हैं।
Subi Suresh Death: कॉमेडियन और टीवी होस्ट के रूप में मिली पहचान
Subi Suresh Death: नहीं रहीं जानी मानी दिग्गज अभिनेत्री, शोक में डूबा पूरा फिल्म जगतबता दें सुबी सुरेश साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) की जानी-मानी अदाकारा थीं। कॉमेडियन और टीवी होस्ट के रूप में उन्होंने दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने मिमिक्री आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि उन्हें पहचान कॉमेडी शो ‘सिनेमाला’ से मिली। उन्होंने ‘हैप्पी हसबैंड्स’ और ‘कंकनासिम्हासनम’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
Sariya Cement Price:सरिया और सीमेंट के दामों में आई भारी गिरावट ,देखे लेटेस्ट रेट
सेलेब्स और फैंस ने व्यक्त किया शोक
सुबी सुरेश के निधन से फिल्म जगत (Film Industry) को गहरा झटका लगा है। उनके निधन पर फिल्मी सितारों व फैंस ने शोक जताया है। कॉमेडियन हरीश्री अशोकन (Harisree Ashokan) ने कहा, मुझे उनकी बीमारी के बारे में कभी नहीं पता था। वह एक चुलबुली शख्सियत थीं और अपनी सहजता के लिए जानी जाती थीं। एक महान व्यक्तित्व अब चला गया है।
उनके अलावा कॉमेडियन और अभिनेता रमेश पिशारोडी (Ramesh Pisharody) ने बताया सुबी सुरेश बीते 15 दिनों से ठीक नहीं थी। हमने डोनर लेने की भी कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह कॉमेडी फील्ड की अकेली महिला योद्धा थीं। उन्होंने परिवार की देखभाल के लिए 20 सालों तक काफी संघर्ष किया। वहीं फैंस भी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
Recipe: घर पर बनाए दाल बड़ा बच्चों को आएगा बेहद पसंद,जानिए बनाने की विधि