Suits For Mehendi Function: इन दिनों शादियों का सीजन जोरों पर है ऐसे में लड़कियां खुद को क्या लुक दे इसके लिए बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज हो जाती हैं लेकिन वेडिंग सीजन के लिए कुछ ऐसे खूबसूरत सूट है जिसे आप कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं इन सूट्स में कुछ ऐसे खूबसूरत डिजाइंस मिल रहे हैं जिसमें आप बला की खूबसूरत लगेंगे साथ ही इनकी कीमत Suits For Mehendi Function भी ज्यादा हाई-फाई नहीं है अगर आप मेहंदी फंक्शन में कोई ड्रेस पहनने के लिए कंफ्यूज है तो सूट सलवार एक बहुत ही अच्छी चॉइस रहेगी क्योंकि मेहंदी हो या संगीत का फंक्शन यह दोनों ही कवर कर लेता है।
Suits For Mehendi Function: मेहंदी फंक्शन में ट्राई करें यह सूट

Pre Wedding Looks: घर पर पाएं ऐसा फेशियल लुक की आपके दिवाने हो जाएंगे लोग
- ग्रीन कलर का यह बेहद खूबसूरत सूट है। इस सूट के ऊपर गोल्डन कलर के प्रिंटेड पैच डिजाइन बने हुए हैं। यह रेयॉन मटीरियल से बना है, जो पहनने में हल्का होगा। इसके साथ आपको मैचिंग पलाज़ो दिया गया है। इस सूट में कॉलर नेक और 3/4 स्लीव है। इसे आप छोटे ईयररिंग्स और हाई हील्स के साथ पहनेंगी तो आप अच्छी लगेंगी।
- शरारा ड्रेस इन दिनों काफी चलन में है। आप भी इस शरारा सेट सलवार सूट को जरूर ट्राई करें। क्रेप फैब्रिक वाली यह ड्रेस पहनने में कंफर्टेबल रहेगी। इसमें आप फैशनेबल दिखेंगी। इस सूट में वी नेक लेस डिजाइन के साथ 3/4 स्लीव है। पूरे सूट में गोल्डन फ्लोरल डिजाइन हैं, जो पार्टी वियर के लिए अच्छे लगेंगे। इसके कई रंग भी उपलब्ध हैं।

- अगर आपको सिंपल सोबर लुक पसंद है, तो इस ग्रीन कलर के सलवार सूट को स्टाइल करें। इसमें आपको कुर्ता, पलाज़ो और खूबसूरत दुपट्टे का पूरा सेट मिलेगा। आप इस रेडीमेड ड्रेस को मेहंदी फंक्शन और संगीत सेरेमनी के लिए स्टाइल कर सकती हैं। यह कॉटन फैब्रिक से बना है जिसे आप किसी भी मौसम में पहन सकती हैं।