Sukanya Yojana: केंद्र सरकार की नई पहल, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के तहत शुरू की यह खास स्किम, जाने डिटेल केंद्र सरकार देश में बेटियों के लिए कई सारी स्कीमे चलाई जा रही है. इन स्कीमों में लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए बचत और निवेश से जुड़ी कई योजनाएं भी हैं. इन्हीं योजनाओ में केंद्र सरकार की तरफ से एक योजना बेटियों के लिए भी चलाई जा रही है. इस योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है. इस योजना के माध्यम से बेटियों के लिए एक स्पेशल ये स्कीम पेश की गई है. इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य बेटियों का उज्जवल भविष्य का निर्माण करना है।

स्मॉल सेविंग स्कीम
Sukanya Yojana: यह बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना का एक हिस्सा सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लाभ के लिए सरकार द्वारा समर्थित स्मॉल सेविंग स्कीम है. यह बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना का एक हिस्सा है, इसमें 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओ के माता-पिता के जरिए इस स्कीम में खाता खोला जा सकता है. SSY खाता चुनिंदा बैंकों या पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है.
Sukanya Yojana: केंद्र सरकार ने की नई योजना,बेटी बचाओ,बेटी पढाओ के तहत जानिए क्या है खास स्किम
7.6% है ब्याज दर
Sukanya Yojana: आपको बता दे की सुकन्या समृद्धि योजना के लिए इस खाते की अवधि 21 वर्ष है। या फिर बालिका के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद बालिका का विवाह नहीं हो जाता तब तक है. सुकन्या समृद्धि योजना कई टैक्स लाभों के साथ उच्च ब्याज दर के साथ आती है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ब्याज दरें सरकार के जरिए तिमाही के आधार पर घोषित की जाती हैं. जनवरी-मार्च वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दरें 7.6% प्रति वर्ष निर्धारित की गई हैं.

केवल बेटी के माता पिता ही खोल सकते है खाता
Sukanya Yojana: केंद्र सरकार की इस नई स्किम के तहत बेटी के केवल वास्तविक माता पिता ही खोल सकते है सुकन्या समृद्धि योजना का यह खाता अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर खोल सकते है। खाता खोलते समय इन बातो का रखे खास ध्यान
खास बातें
- खाता खोलने के समय बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- एक बालिका के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है
- एक परिवार के लिए केवल दो एसएसवाई खातों की अनुमति है यानी प्रत्येक बालिका के लिए एक खाता ही खोला जा सकता है.
- हालांकि सुकन्या समृद्धि खाता कुछ विशेष मामलों में एक से अधिक खाता खोलने की इजाजत देता है.