Wednesday, March 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलSummer Useful Tips: आपकी इन लापरवाही से फट सकता है AC! जानिए...

Summer Useful Tips: आपकी इन लापरवाही से फट सकता है AC! जानिए बचाव का तरीका

Summer Useful Tips: हद से ज्यादा गर्मी होने पर सबसे पहले आपको क्या ख्याल आता है? शायद कुछ ठंडा? अगर हां, तो गर्मियों में ठंडी चीजें खाने और पीने के अलावा हमें ठंडी हवा की भी जरूरत पड़ती है जो सच में गर्मियों में हमारी सबसे जरूरी जरूरतों में से एक होती है।

अब ठंडी हवा की बात हुई है तो शायद आपको भी एसी ही याद आया होगा। हां, अगर पंखा या फिर कूलर आपने सोचा है तो वो गर्मी में यूजफुल तो होता है लेकिन ठंडक के लिए तो एसी ही एकमात्र राहतभरा प्रोडक्ट माना जाता है। तपती गर्मी में एसी का इस्तेमाल भी काफी बढ़ जाता है।

हालांकि, क्या आप जानते हैं कि एसी को हद से ज्यादा यूज करने पर हमारे लिए मुसीबतें बढ़ सकती हैं? गर्मियों में आपने भी अगर एसी फटने या उसमें आग लगने की खबरे पढ़ी या सुनी है तो बता दें कि इसका कारण हमारे द्वारा की गई कुछ लापरवाही ही होती है।

Lemon Farming: 1 लाख लगाकर 5 लाख कमाए…नींबू की खेती है प्रॉफिट का सौदा, जानिए कैसे करें

Window AC Price Cut Massive Discount On 5 Star Air Conditioner Check Price  List | गर्मी से पहले अचानक कम हुए Window AC के दाम! दनादन हो रही बिक्री |  Hindi News, टेक
Summer Useful Tips

इसलिए आज हम आपके लिए समर टिप्स (Summer Useful Tips in Hindi) के तहत एसी ब्लास्ट होने का कारण (AC Blast Reason) बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी इस तरह की दुर्घटना से बचे रह सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Motorola: मोटोरोला बहुत जल्द अपना पॉपुलर रेजर का स्मार्टफोन, देखकर खुश हो जाएगा दिल

Summer Useful Tips: ac फटने का मुख्य कारण क्या है?

यूं तो एसी ब्लास्ट होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इनमें से एक बिजली का सही तरह से सप्लाई ना हो भी है। पावर सप्लाई में रुकावट आने या सही तरह से काम ना करने पर AC ब्लास्ट हो सकता है क्योंकि इस दौरान एसी पर अधिक लोड पड़ता है। इसके अलावा अधिक गर्मी होने पर भी एसी पर दबाब पड़ता है और वो गर्म होकर फट सकता है।

Best window air conditioners in 2023 | CNN Underscored
Summer Useful Tips

AC Blast Prevention Tips

  • आंधी-तूफान आने की स्थिति में एसी को अनप्लग जरूर करें।
  • समय-समय पर एयर फिल्टर को साफ करें।
  • नियमित तौर पर वायर्स की जांच भी करते रहें।
  • हद से ज्यादा देर तक एसी ना चलाएं।

AC Overheating Reason?

आमतौर पर एसी में ज्यादा गंदगी होने से ओवरहीटिंग की समस्या होती है। जब इसमें धूल जम जाती है तो ठंडी हवा आनी बंद हो जाती है जिससे एसी पर दवाब पड़ता है और वो गर्मी को बाहर निकालने में असमर्थ हो जाता है। इसके अलावा खराब क्वालिटी की केबल या प्लग के यूज से भी ओवरहीटिंग की समस्या होती है और फिर शॉर्ट सर्किट होकर एसी फट सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments