Tuesday, September 26, 2023
HomeमनोरंजनSunny Deol Birthday: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं सनी देओल

Sunny Deol Birthday: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं सनी देओल

Sunny Deol Birthday: अभिनेता से नेता बने सनी देओल(Sunny Deol) आज 65 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 19 अक्टूबर 1957 को साहनेवाल में हुआ था. एक्टिंग के दुनिया में नाम रोशन करने वाला ये दिग्गज अब भारतीय जनता पार्टी की टिकेट से लोकसभा सासंद हैं. आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम उनकी नेट वर्थ के बारे जानेगे.

Sunny Deol Birthday

Sunny Deol, जानें, पॉलिटिक्स में जाने को लेकर क्या बोले Sunny Deol - actor  sunny deol talks about his debut in politics - Navbharat Times
Sunny Deol Birthday

Sunny Deol Birthday पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल जल्द ही गदर 2 से वापसी करने वाले हैं. गदर की जबरदस्त सफलता के बाद फैन्स इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. दिग्गज एक्टर कई दशको से लगातार फिल्मों के जरिए कमाई कर रहे हैं लेकिन दिलचस्प बात  ये हैं कि कमाई के मामलें में वह अपने पिता धर्मेन्द्र और सौतेली माँ हेमा मालिनी से भी पीछे हैं. इम्तिहान फिल्म सनी देओल की बेटी बनी ये बच्ची अब हो गई काफी बड़ी.. बोल्डनेस में देती हैं मलाइका को टक्कर

Sunny Deol: सनी देओल पर इस प्रोड्यूसर ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, बोले - 20  साल बाद भी नहीं लौटाए पैसे
Sunny Deol Birthday

सबसे हैरान वाली बात ये हैं कि इस दिग्गज पर करोड़ों का कर्जा हैं. मीडिया की माने तो वह 83 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान एक्टर ने जो ब्यौरा दिया था. उसके अनुसार उन पर लगभग 53 करोड़ का कर्जा हैं और करीब 1 करोड़ का जीएसटी भी बकाया हैं.

चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 1.69 करोड़ की कारें हैं जबकि वह 1.56 करोड़ की ज्वैलरी के मालिक भी हैं. सनी के पास करीबन 21 करोड़ की जमीन हैं, जिसमें एग्रीकल्चर और नॉन एग्रीकल्चर और मुंबई का एक फ्लैट भी शामिल है. इस दिग्गज के पास 26 लाख कैश हैं जबकि उनकी पत्नी पूजा देओल 6 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं और उनके बैंक में 19 लाख हैं जबकि 16 लाख उनके पास कैश हैं. जानिए अब कैसा दिखता हैं घातक फिल्म में सनी देओल का भाई बना ये एक्टर.. बदल गया पूरा लुक

सनी देओल पर बैंको से लगभग 51 करोड़ का कर्जा लिया हैं इसके आलावा सनी और उनकी पत्नी पूजा पर भी सरकार का लगभग 2.5 करोड़ का कर्जा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments