अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने जा रहे हैं और प्रवेश पत्र मिलने पर देखें कि उसमें किसी फिल्मी अभिनेता-अभिनेत्री की तस्वीर है तो कैसा लगेगा। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है कर्नाटक टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (KAR TET-2022) के दौरान। यहां एक महिला अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र (admit card) में अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny leone) की फोटो छाप दी। मामले में अब राज्य के शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
मंत्री जी ने शराब और सब्जी को लेकर कही अजीब बात Sunny Leone
रुद्रप्पा कॉलेज में ये गड़बड़ी उस समय सामने आई जब एक महिला अभ्यर्थी ने अपना प्रवेश पत्र दिखाया। उसमें उसकी बजाय सनी लियोन की तस्वीर छपी हुई थी। अभ्यर्थी ने शिवमोग्गा में शिक्षक पद के लिए आवेदन किया था।
इसके बाद प्राचार्य ने साइबर अपराध पुलिस में इसकी शिकायत की। इधर मामला सामने आने के बाद कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरपर्सन बीआर नायडू ने इसकी आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होने कन्नड़ में ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘प्रवेश पत्र में शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थी की बजाय पूर्व एडल्ट स्टार Sunny Leone की फोटो छाप दी। उस पार्टी से क्या उम्मीद की जा सकती है जिसने विधानसभा के अंदर गंदी फिल्में देखी।’ इसके साथ उन्होने एडमिट कार्ट की फोटो भी शेयर की है।Sunny Leone

मामले पर पुलिस का कहना है कि संभव है ये गड़बड़ी फॉर्म भरते समय फोटो अपलोड करने के दौरान हुई हो। इसका अर्थ ये है कि अभ्यर्थी से ही ये गलती हुई हो। लेकिन अभ्यर्थी का कहना है कि ये फॉर्म उसने खुद नहीं भरा था, बल्कि किसी परिचित से भरवाया था।
वहीं शिक्षा विभाग का कहना है कि परीक्षा हॉल प्रवेश पत्र बनाने में उसकी कोई भूमिका नहीं है क्योंकि इसे पूरी तरह उम्मीदवार ही भरता है। उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है और उसमें एक यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट होता है और ये सिर्फ उम्मीदवार ही इस्तेमाल कर सकता है। इसमें किसी और की दखलअंदाजी नहीं होती। फिर भी विभाग ने पुलिस से मामले की जांच करने को कहा है।