T20 World Cup IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। ये मैच जीतकर दोनों ही टीमें फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ना चाहेगी। मैच से पहले ही एकतरफ जहां भारतीय फैंस पाकिस्तान से फाइनल चाहते हैं वहीं पाकिस्तान के कुछ फैंस भारत की बजाए इंग्लैंड से मुकाबला चाहते हैं ताकि पाकिस्तान जीत जाएं और उन्होने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

T20 World Cup IND vs ENGपाकिस्तानी फैन को विराट से लगता है डर
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से विपक्षी टीमें ही नहींस बल्कि विपक्षी टीम के फैन भी खौफ खाते हैं। हाल ही में इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एक महिला फैन ने ये कहा है कि उन्हें विराट कोहली से बहुत डर लगता है और वो चाहती हैं कि भारत और पाकिस्तान का नहीं बल्कि फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हो।

दरअसल 9 नवंबर को हुए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में एंट्र कर ली है। इसी मैच के बाद पाकिस्तानी फैन ने ये बात कही है।
विराट ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल
बता दें कि पाकिस्तानी फैंस का विराट कोहली से डरना लाजमी हैं क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी।