Tecno Camon 20 Pro: जानदार प्रोसेसर और कड़क फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Tecno Camon 20 Pro स्मार्टफोन

By
On:
Follow Us

Tecno Camon 20 Pro: जानदार प्रोसेसर और कड़क फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Tecno Camon 20 Pro स्मार्टफोन, आप भी नया फ़ोन लेने का प्लान कर रहे है तब हम आपके लिए एक बेहद जबरदस्त स्मार्टफोन लेकर आए है। जी हां हम बात कर रहे है Tecno Camon 20 Pro स्मार्टफोन की। आइए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े: Royal Enfield Meteor 350: कड़क इंजन के साथ बवंडर मचाने आ चुकी Royal Enfield Meteor 350 बाइक

टेक्नो कैमोन 20 प्रो का डिस्प्लै और कैमरा

टेक्नो कैमोन 20 प्रो में आपको 6.67 इंच की सेंटर अलीग्नेड पंच होल अमोलेड डिस्प्ले मिल जाएगी। टेक्नो कैमोन 20 प्रो का रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन के अंदर 64 MP का प्राइमरी कैमरा और 32 MP का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा।

टेक्नो कैमोन 20 प्रो का प्रोसेसर और बैटरी

टेक्नो कैमोन 20 प्रो में आपको मीडियाटेक डीमेंसिटी 8050 प्रोसेसर मिल जायेगा। टेक्नो कैमोन 20 प्रो में तेज और सुचारू प्रदर्शन भी उपलब्ध करेगा। टेक्नो कैमोन 20 प्रो में आपको 33w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी मिल जाएगी।

यह भी पढ़े: MP Weather: एमपी में मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, कई इलाकों में दिखेंगी झमाझम बारिश

टेक्नो कैमोन 20 प्रो का लुक और डिजाइन

टेक्नो कैमोन 20 प्रो में आपको एक स्लिम और स्टाइलिश स्मार्टफोन होने वाला है। टेक्नो कैमोन 20 प्रो का डिजाइन इसे बाकि फ़ोन से अलग बनाता नजर आता है। टेक्नो कैमोन 20 प्रो का स्लाइडर लुक इसको बहुत खास एहसास कराता है। टेक्नो कैमोन 20 प्रो स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment