Wednesday, December 6, 2023
Homeलाइफस्टाइलTeeth Cleaning Tips: दांतों की सफाई के लिए आजमाएं 5 घरेलू नुस्खे

Teeth Cleaning Tips: दांतों की सफाई के लिए आजमाएं 5 घरेलू नुस्खे

Teeth Cleaning Tips: मोतियों जैसे चमकदार हमारी मुस्कान पर चार चांद लगा देती है. चमचाते दांत स्वस्थ सेहत की निशानी है. सफेद दांत हमारे चेहरे की रौनक तो निखारते ही हैं साथ ही दिखने में बेहद सुन्दर और आकर्षक लगते हैं. भागदौड़ भरी जिंदगी में दांतों की समस्या आम बनती जा रही है जिसे लेकर हर वर्ग के लोग परेशान रहते हैं. खाने-पीने की ऐसी कई चीजें हैं जिनसे दांतों पर लगा इनैमल दूषित होता  है और दांत पीले पड़ने लगते हैं. साथ ही दांतों में कई रोग भी लग जाते हैं.

Teeth Cleaning Tips पायरिया होना और मुंह से दुर्गन्ध आना जैसे दांत संबंधी आमरोग हैं. यदि दांतों की साफ – सफाई का ख्याल रखा जाए तो हम दांतों में फैलने वाली बीमारियों से बच सकते हैं.तो चलिए हम आपको बताते हैं दांतों की सफाई के कुछ ऐसे जबरदस्त घरेलू उपाय जिन्हें पढ़ने और जानने के बाद आप अपने दांतों को स्वस्थ रख सकते हैं –

Teeth Cleaning Tips
Teeth Cleaning Tips

दांतों की समस्याओं को हल करने के घरेलू उपाय | Teeth Cleaning Tips At Home In Hindi

10 home remedies for teeth - 10 TIPS : चुटकियों में ऐसे दूर करें दांत का  पीलापन
Teeth Cleaning Tips

Teeth Cleaning Tips: दांतों का पीलापन दूर भगाने के लिए सरसों का तेल बेहद ही फायदेमंद है. आयुर्वेद की मानें तो दांतों के पीलापन हटाने के लिए सरसों के तेल में आधा चम्मच नमक मिलाकर दांतों व मंसूड़ों पर हल्के हाथों से ब्रश करने से पीलापन दूर होता है. यदि आपात स्थिति में टूथ पेस्ट खम्त्म हो जाए तो आप नमक और सरसों के तेल से मुंह धो सकते हैं.

शर्करा युक्त और स्टार्च युक्त भोजन न करें, कारण इसमें मौजूद चीनी लार के साथ बैक्टेरिया के साथ प्रतिक्रिया करके दंतक्षय यानी दांतों को कमजोर करने में बढ़ावा देती है.

रेड वाइन, सोडा, खट्टेफल और अत्यधिक मीठे पेय पदार्थ को हो सके तो स्ट्रा की सहायता से पिए यह पदार्थ दांतों पर जमा होकर प्लाग की परत जमाते हैं.

दांतों में दर्द है की परेशानी है तो दांतों के बीच में कुछ लोंग रख लें या लोंग का तेल लगा लें कारण लोंग में एनेस्थेटिक और एनलजेसिक औषधीय गुण होते हैं. जो दर्द में राहत देता है.

सुबह और रात को भोजन करने के एक घंटे बाद  ब्रश जरूर करें. रात को सोने के पहले ब्रश करने से दांतों में लगा भोजन हट जाएगा और सड़न पैदा न करे. सबसे बेहतर होगा कि आप नीम की दातुन करें. नीम के दातुन को  ब्रश के रूप में प्रतिदिन इस्तेमाल कर सकते हैं.

Ration Card 2022: अब कार्ड धारकों को मिलेगा Free इलाज, बस करना होगा ये काम..

vastu tips: पैर में कला धागा बंधने से क्या होता है | पैर में काला धागा बांधने के फायदे और नुकसान

Teeth Cleaning Tips:तुलसी की कुछ पत्तियों को चबाने से दांत मजबूत होते है व मुंह से दुर्गन्ध भी नहीं आती है. हो सके तो तुलसी की पत्तियों को धूप में सुखाकर उसका पाउडर बनाकर रख लें और जब भी ब्रश करें तो ब्रश के ऊपर उस पाउडर को चुटकीभर ले लें और ब्रश करें. दांतों का पीलापन तीव्रता से हट जायेगा.

अगर आपको पायरिया हो गया है तो एक ग्लास पानी में 2 चम्मच नमक मिला लें और इस घोल से दिन में 2 – 3 बार कुल्ला करें.

पायरिया में नारियल या तिल के तेल की मालिश मसूड़ों पर करीब 15 मिनट करने से पायरिया से मुक्ति मिलेगी.

https://anokhiaawaj.com/cancer-these-3-symptoms-show-liver-cancer-know-how/

मसूड़ों की सूजन को कम करने व दांतों से खून आने की समस्या को दूर करने के लिए हल्दी को ब्रश यानी मंजन के रूप में करना चाहिए.

इसे भी पढ़े :

vastu tips: पैर में कला धागा बंधने से क्या होता है | पैर में काला धागा बांधने के फायदे और नुकसान

National Pension Scheme: बुढ़ापे में आमदनी की गारंटी! 1000 रुपये के निवेश से हर महीने मिलेगी 20 हजार की पेंशन,जाने पूरी स्कीम

New Electric Car: टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 28 सितम्बर को हो रही लॉन्च ,जाने कीमत

Ration Card 2022: अब कार्ड धारकों को मिलेगा Free इलाज, बस करना होगा ये काम..

Smartfone: रियलमी  GT Neo 3T 5G का ये धाकड़ फ़ोन 23 सितंबर से इन कलर में उपलब्ध होंगें जानिए डिटेल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments