Tharparkar Gay Palan: दूध के धंधे के लिए बेस्ट है इस नस्ल की गाय, इसके पालन से कमाओ लाखो का मुनाफा

By
On:
Follow Us

Tharparkar Gay Palan:- दूध के धंधे के लिए बेस्ट है इस नस्ल की गाय, इसके पालन से कमाओ लाखो का मुनाफा, आज हम जिस मामले में बात कर रहे है तो बता दे भारत दूध उत्पादन के इस मामले में बहुत ज्यादा आगे है। दूध से तैयार होने वाले खाद्य पदार्थो की बहुत ज्यादा मांग के कारण डेरी का व्यापार भी लाभ के धंधो में गिन सकते है। दूध के उत्पादन के लिए गाय या फिर भैस का पालन पशुपालक करते है। लेकिन जानकारी की जानकारी ना होने के कारण अच्छी नस्ल के सब दुधारू पशुओ को नही खरीद सकते है।

लेकिन हम आज पशुपालक भाईयो के लिए गाय की इस नस्ल के बारे में खबर लेकर आ गए है जोकि रोजाना लगभग 15 से 16 लीटर दूध देती हैं। इस गाय के एक ब्यांत में लगभग 1749 लीटर दूध दे देती है। बता दे यह थारपरकर नस्ल की गाय है। अब हम आपको इस गाय के बारे में विस्तार से बताते है।

यह भी पढ़े: Maruti Baleno: झन्नाट माइलेज और कड़क फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई Maruti Baleno कार

थारपारकर नस्ल को कैसे पहचाने

इस थारपारकर नस्ल की गाय का कलर सफेद या फिर हल्के भूरे रंग का होता हैं। इस गाय की नस्ल ऊंचाई लगभग 130 CM के करीब होती है। ठण्ड के सीजन में इस गाय के शरीर पर काले रंग के बाल आते हैं इनका माथा चौड़ा और ललाट उभरा होता है। इस गाय के सींग छोटे और कान थोड़े लंबे चौड़े होते है इसके साथ ही अंदर की त्वचा पर हल्का पीला रंग पाया जाता है। इस गाय की पूंछ लंबी और पतली पाई जाती है।

यह भी पढ़े: Ladli Behna Yojana: नवरात्री के इस शुभ अवसर पर अष्टमी के दिन आएगा लाड़ली बहना के खातों में पैसा, जाने कैसे

थारपरकर नस्ल से कमाई

थारपारकर गाय एक ब्यान्त में लगभग 1749 लीटर दूध दे देती है इसके साथ ही एक दिन में वह लगभग 15 से 16 लीटर दूध दे देती है। वही थारपरकर नस्ल की गाय का पालन आप घर में ही एक शेड में कर सकते है। यह गाय 50 हजार के लगभग यह गाय आसानी से मिलती है। इस डेरी फार्मिंग में तगड़ी कमाई के लिए थारपारकर गाय का पालन एक जबरदस्त ऑप्शन होगा।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment