पंजाब के सीएम ने आज दूसरी शादी कर ली। उनकी दुल्हनिया का नाम डॉ गुरप्रीत कौर है जो उनके 16 साल छोटी है। 48 साल के मान की यह दूसरी शादी और उनकी पहली बीवी से उनका 6 साल पहले तलाक हो चुका है। सीएम मान की शादी आज सीएम आवास में सम्पन्न हुई।
इस शादी में शिरकत करने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हुए तो वही राघव चड्ढा और संजय सिंह भी दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने उनके आवास पहुंचे।

यह रिश्ता मान की बहन और माँ ने कराया है और गुरप्रीत इनके परिवार से पिछले 4 सालों से काफी करीब है। 2019 लोकसभा चुनाव में भी गुरप्रीत ने सीएम भगवंत मान के लिए प्रचार किया था। चंडीगढ़ के सरकारी आवास में सीएम मान और डॉक्टर गुरप्रीत कौर की शादी समपन्न हो गई।
इसी के साथ शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान गोल्डन कलर के कुर्ता-पजामा और जवाहर कट में नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर लाल कलर को दुल्हन जोड़े में दिखाई दे रही हैं।
पिता का फर्ज निभाया अरविंद केजरीवाल ने
शादी में पिता की सारी रस्में अरविंद केजरीवाल ने पूरी की। शादी में अपने पूरे परिवार संग शामिल हुए केजरीवाल। इस रिश्ते को जोड़ने में केजरीवाल का भी बहुत बड़ा योगदान है वो शुरू से ही मान फैमिली के साथ खड़े है
टोयोटा, इनोवा, क्रिस्टा कैमरी और फॉर्च्यूनर की प्राइस में हुआ इजाफा
Pension Scheme: भविष्य की टेंशन को करें टाटा बाय-बाय, हर महीने मिलेंगे 10,000 रूपये
कहीं आप भी सोते समय तो नहीं रखते सिरहाने ये चीज? पड़ता है बुरा असर