Maruti YTB की SUV कार का नया मॉडल अब मचाएगा तबाही एकदम जबरदस्त अंदाज में होगी इसकी एंट्री इतने शानदार फीचर्स की जिसे देख आप भी कहोगे WOW Maruti Suzuki एक ऑल न्यू मॉडल्स को तैयार कर रही है, जो प्रीमियम सेगमेंट की हैचबैक कार बलेनो पर आधारित होगी. इस कार का कोडनेम वाईटीबी है और इस कार का नाम बलेनो क्रॉस हो सकता है. यह कार मारुति के एसयूवी कार सेगमेंट को स्ट्रांग बनाने का काम करेगी. बलेनो से तुलना करें तो यह कार ज्यादा बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस और कूपे स्टाइल की रूफ लाइन के साथ दस्तक दे सकती है. अभी हम इसे Maruti YTB नाम से जानते हैं और इसमें कई प्रीमियम फीचर्स देखे को मिल सकते हैं.
मारुती YTB की SUV कार का नया मॉडल अब मचाएगा तबाही एकदम जबरदस्त अंदाज में होगी इसकी एंट्री इतने शानदार फीचर्स की जिसे देख आप भी कहोगे WOW Maruti YTB एक एसयूवी सेगमेंट की कार होगी और इसे कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, जिसमें इस कार का बाउंसी लुक्स, साइज और ग्राउंड क्लीयरेंस आदि नजर आती है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को 2023 ऑटो एक्स्पो के दौरान पेश किया जा सकता है. हालांकि इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, उसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
Possible Specifications of Maruti YTB मारुती YTB के संभावित स्पेसिफिकेशन

Maruti YTB के संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर थ्री सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तरह का इंजन बलेनो आरएस में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह इंजन 100 पीएस की पीक पावर और 150 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है. परफोर्मेंस को लेकर अभी और अधिक क्लीयरिटी आना बाकी है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा. इसके अलावा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिल सकता है.
Expected Engine of Maruti YTB मारुती YTB का संभावित इंजन
Maruti YTB का संभावित इंजन Maruti YTB में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर के15सी डुअल जेट फॉर पोड माइल्ड हाइब्रिड का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी में देखा जा चुका है. इसके अलावा यह इंजन अर्टिगा, एमपीवी, एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा में इस्तेमाल किया जा चुका है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कंवर्टर इंजन दिया गया है.
Gold Price: सोने चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का रेट
MP News: MP में 3 IAS अधिकारियों सहित राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के हुए तबादलें, देखिए लिस्ट
LIC New Scheme 2022 : अब रिटायरमेंट होगा मौज से भरपूर ! नहीं झेलनी पड़ेगी किल्लत भरी जिंदगी !
Vastu Tips : आप भी बनना चाहते हैं अमीर, तो घर में जरूर रखें यह चीजें ,जानिए डिटेल