Wednesday, September 27, 2023
HomeऑटोमोबाइलNew Yamaha Scooter 2022 की डिज़ाइन देख रह जायेंगे दंग, फीचर्स और...

New Yamaha Scooter 2022 की डिज़ाइन देख रह जायेंगे दंग, फीचर्स और लुक देख आएगी Pulsar वाली फीलिंग

2022 Yamaha Retro Styled Vino 50 CC Launched In Japan | एंटीक लुक वाला ये  स्कूटर बना ग्राहकों की पहली पसंद, मुकाबले की हवा टाइट हो गई | Hindi News,  ऑटोमोबाइल
Yamaha Scooter

नई Yamaha Scooter की डिज़ाइन देख हो जायेगे हैरान फीचर्स और लुक देख आएगी Pulsar वाली फीलिंग Yamaha की इस Scooter की डिज़ाइन दिखने में Pulsar 200 समान है, इसकी डिज़ाइन देख बोलोगे ये तो Racing Bike है, यामाहा साल 2000 में Yamaha TMAX नाम का एक स्कूटर लेकर आई थी, जो अपने डिजाइन के कारण चर्चा में रहा. अब फ्रांस की एक वर्कशॉप Ortolani Customs ने इस स्कूटर को और भी खतरनाक डिजाइन दे दिया

पॉपुलर दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा भारत के साथ कई अन्य देशों में बाइक्स और स्कूटर्स की बिक्री करती है. कंपनी साल 2000 में Yamaha TMAX नाम का एक स्कूटर लेकर आई थी, जो अपने डिजाइन के कारण चर्चा में रहा. इस स्कूटर को मैक्सी-स्कूटर्स का डिजाइन दिया गया था. कंपनी अभी भी इसकी बिक्री यूरोपियन मार्केट में कर रही है. अब फ्रांस की एक वर्कशॉप Ortolani Customs ने इस स्कूटर को और भी खतरनाक डिजाइन दे दिया है. नए लुक वाला यह स्कूटर आपको किसी स्पोर्ट्स बाइक से कम नहीं नजर आएगा. कस्टमाइजेशन के बाद इस स्कूटर को ‘टाइटन’ नाम दिया गया है

New Yamaha Scooter की डिज़ाइन

स्कूटर की तस्वीरें देखकर आपका भी इसपर दिल आ सकता है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ बदला गया है. मोडिफिकेशन में ना सिर्फ स्कूटर को ज्यादा डायनामिक बनाया गया है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस को भी बेहतर कर दिया गया है. कस्टमाइज Yamaha TMax में प्लास्टिक बॉडीवर्क को हटा दिया गया है. इसकी जगह स्कूटर में एल्युमीनियम से बने हैंडमेड पैनल दिए गए हैं. सामने की तरफ यह Yamaha R1 जैसी नजर आ रही है. इसमें डुअल टोन थीम दिया गया है. 

Yamaha Scooter के फीचर्स

मोडिफाइड स्कूटर में 17 इंच के बड़े पहिए हैं, जो अप्रिलिया RSV4 से लिए गए हैं. पहिए बदलने के अलावा एबीएस के साथ ब्रेकिंग को भी अपग्रेड किया गया है. इंजन की पावर भी बढ़ाकर 50hp से ज्यादा हो गई है, जो पहले 47hp थी. कम से कम बॉडीवर्क और हल्के आफ्टरमार्केट एग्जॉस्ट की बदौलत पावर-टू-वेट रेशियो में भारी उछाल आया है. 

Automobile: लॉन्च होने वाली है Tata की ये शानदार कार , जाने फीचर्स और कीमत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments