Wednesday, June 7, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़दुनिया का सबसे महंगा आम,कीमत है ढाई लाख रुपये किलो,जानिए ?

दुनिया का सबसे महंगा आम,कीमत है ढाई लाख रुपये किलो,जानिए ?

Taiyo No Tomago:क्या आपने दुनिया का सबसे महंगा आम खाया है. 

अब भारत में भी इसकी खेती हो रही है. इसके एक आम की कीमत लाखों रुपये में है. इतना ही नहीं आम की रखवाली के लिए बकायदा गार्ड और कुत्तों को रखा गया है.

इतना महंगा आम!

आम ढाई लाख रुपए किलो वाला, यह सुनकर आपको कुछ अचरज हो सकता है मगर वाकई में मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक आम प्रेमी ऐसा आम उगा रहे हैं जिसकी जापान में कीमत ढाई लाख रुपए किलो है

most expensive mango news, MP Mango News : नौ कुत्ते, तीन गार्ड कर रहे  दुनिया के सबसे महंगे आम की रखवाली, जानिए इसकी खासियत - most expensive mango  news : nine dogs,
आम

जबलपुर में दो बागान

जबलपुर के संकल्प सिंह ने लगभग साढे 12 एकड़ में दो बागान हैं, जिनमें आम की खेती होती है. इन दोनों बागानों में उन्होंने तरहतरह की आम की किस्म के पेड़ लगा रखे हैं. उनके इस बागान में हापुस के आम से लेकर जापान की टोइयो नो टमैंगो नाम की प्रजाति भी है. इसकी खूबी यह है कि यह आम ढाई लाख रुपए किलो तक का जापान में बिकता है.

2013 में की थी खेती की शुरुआत

संकल्प सिंह ने 2013 में बागवानी की शुरूआत की थी. उसके बाद उन्होंने आम की खेती पर ध्यान दिया, वर्तमान में उनके बागान में 24 से ज्यादा किस्म के पेड़ लगे हुए हैं. जापान की टोइयो नो टमैंगो प्रजाति का पेड़ उन्हें एक व्यक्ति से यात्रा के दौरान मिला था. वे बताते हैं की सबसे महंगी प्रजाति टाइयो नो टमैंगो जो दिखने में भी आकर्षक है.

महाकाल को चढ़ाया पहला आम

उन्होंने पहला फल बाबा महाकाल के दरबार में चढ़ाया था. यह आम औसत 900 ग्राम वजनी होता है. यही कारण है कि इस आम को देखने बड़ी संख्या में लोग उनके बागान में आते हैं.

भारत में भी अच्छी कीमत

टाइयो नो टमैंगो की जापान में भले ही कीमत ढाई लाख रुपये किलो हो, मगर हिंदुस्तान में अब तक उन्हें यह कीमत नहीं मिली है. वे कहते हैं कि यह महंगा आम है और इसे आर्थिक तौर पर सक्षम लोग ही खरीदते हैं. हां देश में भी यह 50 हजार रुपये किलो तक बिक चुका है.

गार्ड करते हैं आमों की रखवाली

संकल्प सिंह को आम की खेती ने देश और दुनिया में नई पहचान दी है. वे बताते हैं कि पहले उनके लिए रात के समय इस आम की सुरक्षा करना कठिन काम था. लिहाजा उन्होंने कुत्ते पाले और 12 कुत्ते रात में रखवाली करते हैं, मगर अब दिन में सुरक्षा गार्ड रखना पड़ते हैं इसके बावजूद आम की चोरी होने का खतरा तो रहता ही है.

दूर-दूर से आम देखने आते हैं लोग

इस बागान में वे एक रेस्टोरेंट भी चलाते हैं और यहां आने वाले लोगों के लिए यहां लगे आम आकर्षण का केंद्र होते हैं.

Dark Lipstick Tips – डार्क लिपस्टिक देता है बोल्‍ड लुक, जानें इसे अप्‍लाई करने का सही तरीका

Angha Bhonsle – इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं ‘अनुपमा’ की मशहूर एक्ट्रेस, कृष्ण की भक्ति सेवा में लीन है।

Kia Sonet SUV – इस लग्जरी एसयूवी में मिलेगा सनरूफ का मजा, आज ही घर लाएं सिर्फ 15 हजार

India Luxury Trains – भारत में 9 लग्जरी ट्रेनें, जिनके आगे फाइव स्टार होटल फेल

Anand Mahindra – आनंद महिंद्रा से ट्विटर यूजर ने पूछा- ‘आपने Scorpio-N नाम क्यों रखा?’,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments