Yamaha RX100
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुराने मॉडल की तरह ही नए मॉडल में भी पुरानी ही सीट्स दे सकती है. इस बार बाइक एलॉय व्हील के साथ बाजार में लॉन्च हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यामाहा आरएक्स 100 साल 2025 या 2026 के दौरान लांच हो सकती है. यामाहा आरएक्स 100 को उस समय लोग इसकी स्पीड और ईजी हैंडलिंग की वजह से खूब खरीदा करते थे. आपने अक्सर इस बाइक को पुरानी फिल्मों में देखा होगा। वर्तमान में भी कुछ लोगों के पास यह बाइक रखी हुई है. यदि यह बाइक भारतीय बाजार में लांच होती है तो निश्चित रूप से 100 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग हीरो स्प्लेंडर को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.Yamaha RX100

बाइक में क्या नए फीचर्स देखने को मिलेंगे इसकी जानकारी अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसमें इंजन में बदलाव जरूर होगा क्योंकि पुराना इंजन पोलूशन नॉर्म्स को पूरा नहीं करता है. यामाहा आरएक्स 100 में bs6 इंजन देखने को मिल सकता है. Yamaha RX100 के वर्तमान पोर्टफोलियो में केवल 125cc स्कूटर 150 सीसी स्ट्रीट और सपोर्ट मोटरसाइकिल तथा 250 सीसी स्ट्रीट बाइक शामिल है. यदि कंपनी यामाहा बाइक को बाजार में लाती है तो 100 सीसी में भी इसका नाम हो जाएगा।

Singrauli: अवैध नशे के कारोबारियों के विरूद्ध सासन चौकी पुलिस ने की कार्यवाही, चलाया जागरूकता अभियान
Bina jad ka ped :बिना जड़ का पेड़ आपने देखा है?