Sariya Cement के भाव में हुआ बड़ा फेरबदल, देखिये कितना हुआ है सरिया सीमेंट के भाव में बदलाव। देश में सरिया और सीमेंट के दामों में हर महीने उतार चढ़ाव देखा जाता है। पिछले महीने सीमेंट और सरिया के दामों में इजाफा देखा गया तो वहीं अब सीमेंट और सरिया के दामों में गिरावट देखी गई है।
Sariya Cement तो आपको बता दें कि वैसे तो इस महंगाई के समय में सरिया और सीमेंट के दाम आसमान को छू रहे हैं, लेकिन कभी-कभार वह समय भी आ जाता है जब सरिया और सीमेंट के दामों में कुछ राहत मिल जाती है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि अभी सरिया और सीमेंट के दाम सामान्य स्थिति पर चल रहे हैं। ऐसे में जो व्यक्ति घर, मकान बनाने की सोच रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है।
यह भी पढ़िए –Monalisa Song: मोनालिसा और Pawan Singh का यह सबसे हॉट गाना 9 मिलियन व्यूज पार कर गया

Sariya Cement: सरिया रेट लिस्ट
शहर का नाम मूल्य
दिल्ली 53,300-51,400 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 55,100-52,800 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 52,200-49,500 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 51,900-47,800 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 52,000-50,500 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 54,500-52,500 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 54,200-52,800 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 53,100-50,000 रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु) 54,500-52,200 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 55,200-53,000 रुपये/टन
सीमेंट की कीमत
अल्ट्राटेक सीमेंट 330 रुपये प्रति बैग
अंबुजा सीमेंट 330 रुपए प्रति बोरा
एसीसी सीमेंट 375 रुपये प्रति बैग
बिड़ला सीमेंट 375 रुपए प्रति बैग
जेके सीमेंट 390 रुपये प्रति बैग
डालमिया सीमेंट 410 रुपये प्रति बोरी
जेपी सीमेंट 390 रुपये प्रति बैग
श्री सीमेंट 350 रुपये प्रति बैग

यह भी पढ़िए –Old Coin: एक रूपये का पुराना नोट बना सकता है मालामाल, जाने कैसे
जानिए सरिया सीमेंट के नए लेटेस्ट दाम
Sariya Cement सरिया सीमेंट के रेट की बात करें तो वर्तमान समय में अभी सरिया सीमेंट के दाम काफी मददे चल रहे हैं। ऐसे में वह लोग बेहिचक तरह से अपने मकान का कार्य लगा सकते हैं। सरिया के दामों की बात करें तो अभी सरिया का ताजा रेट 75000 रूपये प्रति टन के नीचे चल रहा है। जोकि इससे पहले काफी ऊपर सरिया के रेट चल रहे थे। सीमेंट के रेट की बात करें तो सीमेंट अभी 400 रूपये से नीचे की एक बोरी का रेट चल रहा है। इससे पहले सीमेंट का रेट काफी ज्यादा चल रहा था।