Thursday, March 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलiPhone 15 Pro के ये बड़े बदलाव टेक मार्केट में लगाएंगे आग,...

iPhone 15 Pro के ये बड़े बदलाव टेक मार्केट में लगाएंगे आग, खरीदने से पहले जरूर जान लें

iPhone 15 Pro: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल अपने एक से बढ़कर एक फोन को मार्केट में पेश करती रहती है। एप्पल कंपनी हर साल अपनी सीरिज पेश करती है और यूजर्स को कुछ नया देने की कोशिश रती है। साल 2022 में भी कंपनी की तरफ से आईफोन 14 की सीरिज को पेश किया गया था। जिसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया था। इस सीरिज के सभी फोन्स पर ग्राहक जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इस बीच iPhone 15 सीरिज को लेकर लगातार एक से बढ़कर एक खबर सामने आ रही है।

Apple ने फेंका अपना इक्का! बदलने जा रहा iPhone 15 का डिजाइन, देखकर दिल हो  जाएगा गार्डन-गार्डन
iPhone 15 Pro

Apple For Weight Loss: इस तरह सेब खाएंगे तो तेजी से घटेगा वजन, जानिए 5 दिन की एप्पल डाइट में क्या है खास

iPhone 15 Pro में मिलेंगे ये फीचर्स

खबरों की मानें तो iPhone 15 के लुक से लेकर डिजाइन तक में कंपनी बड़े बदलाव करने जा रही है। इस सीरिज मं कंपनी 4 फोन को लॉन्च करेगी। जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus , iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max जैसे फोन को पेश किया जाएगा। इस बीच iPhone 15 Pro को लेकर खबर आ रही है कि, कंपनी इस फोन में बड़े बदलाव कर सकती है। इसमें लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB टाइप- C पोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही इसके डिजाइन में भी बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।

Tecno Pop 7 Pro का तगड़े बैटरी और दमदार कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन जानिए कीमत और फीचर्स

iPhone 15 Pro में क्या कुछ होगा खास?

iPhone 15 Pro
iPhone 15 Pro

इस फोन को बड़े कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में  LiDAR सेंसर और एक LED फ्लैश जैसे ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं। इस बीच खबर है कि, इसके वॉल्यूम रॉकर और म्यूट स्विच के डिजाइन में भी बड़ा बदलाव किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 6.1 इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिल सकती है। iPhone 15 Pro के लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है। लेकिन इस बीच खबर है कि,

एप्पल अपकमिंग फोन iPhone 15 Pro में थंडरबोल्ट पोर्ट दे सकता है। इस बीच ऐसी खबर भी आ रही है कि, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max दोनों में कम से कम USB 3.3 या थंडरबोल्ट 3 के सपोर्ट के साथ ही USB Type C पोर्ट मिल सकती है। iPhone 15 Pro में इस बार मॉडल्स को बेहतर कैमरा इंप्रूवमेंट्स लाया जा सकता है। इसमें नेक्स्ट जेनरेशन ए17 बायोनिक चिपसेट जैसे शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments