New Bajaj Pulsar N160 वार पर वार करे जा रहे बजाज पल्सर के ये नए मॉडल्स अब मार्केट में तहलका मचा रही Bajaj Pulsar N160 बेहद कम कीमत में Bajaj Pulsar N160 नई बजाज पल्सर पहली बार अपनी टेस्टिंग के दौरान देखी गई थी. ये नई बाइक पल्सर रेंज का हिस्सा होगी. इसे पल्सर 250 वाले प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है. ये नई पल्सर N160 कंपनी के लाइन अप मैं एनएस 160 की जगह ले सकती है. अब देखते हैं कि यह लांच होते ही बाजार में अपना कैसा प्रदर्शन देती है. आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

इस नई बजाज पल्सर N160 को पुणे मैं टेस्टिंग करते हुए देखा गया था. ये नई बाइक प्रोडक्शन के लिए तैयार है. डिज़ाइन के मामले मैं पल्सर N250 बिल्कुल शानदार है. इसके इंडिकेटर की जगह इसमें बल्ब दिये गए हैं. जो इसके लुक को अलग बनाते हैं. इसके फीचर्स भी काफी शानदार हैं.
नई बजाज पल्सर को N250 को वही फ्रेम दिया जा सकता है. जो बजाज पल्सर को दिया गया था. इसके अलावा बाइक के साथ अपडेटेड 160 सी सी सिंगल सिलिंडर इंजन मिल सकता है. जो 17 बीएचपी ताकत और 14.6 एन एम पीक टॉर्क बनाता है. पिछले मॉडल के मुकाबले नई पल्सर का इंजन कुछ ज्यादा दमदार होगा. बाइक के अगले हिस्से मैं मोनोशॉक सस्पेंशन दिये गए हैं.
New Bajaj Pulsar N160 के ये खास फीचर्स
कंपनी ने नई पल्सर N160 को 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ जोड़ा है. जो एमआरएफ के पहियों के साथ आता है. इसकी मौजूद कीमत 1.22 लाख रुपए है. और यह साल के आखीर के 6 महीने मै लॉन्च की जा सकती है. इस बाइक का मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V यामहा, हीरो एक्सट्रीम 160R और सुज़ुकी जिक्सर जैसी बाइक से होने वाला है.
क्या यह बाइक और नई बाइकों को मुकाबला देगी. अब दिवाली पर इसे बहुत अच्छे ऑफर peshy किया जा रहा है. अगर आप खरीदना चाहते हैं तो अभी आप इसकी प्री बुकिंग कर सकते हैं. यह बहुत कम कीमत में इस वक़्त आपको मिल जायेगी.
Health Tips: अगर आप को भी डाक्टर और दवाइयों से छुटकारा पाना है अपनाये ये आदते
Health Tips: अगर आप को भी डाक्टर और दवाइयों से छुटकारा पाना है अपनाये ये आदते
Home Beauty Tips : ये 4 घरेलु नुस्खे से चमक जाएगी आप की त्वचा ,जानिए कैसे
Vastu Tips:घर में क्यों और किस दिशा में लगाना चाहिए भगवान की तस्वीर?