Sunday, March 26, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Gautam Adani की यह कंपनी ला रही है IPO; 1,500 करोड़ रुपये...

Gautam Adani की यह कंपनी ला रही है IPO; 1,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

Share Market : एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति Gautam Adani 7वीं कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले अदाणी समूह की 7 कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं, जिन्होंने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। अदाणी समूह के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली अदाणी विल्मर सबसे नई कंपनी है। अब अदाणी समूह एनबीएफसी कंपनी अदाणी कैपिटल का आईपीओ लाने की तैयारी में है, जिसके जरिए शेयर बाजार से 1500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गौरव गुप्ता ने कहा कि 2 अरब डॉलर के वैल्यूएशन टारगेट के साथ स्टॉक मार्केट में अदाणी कैपिटल की करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का ऑफर होगा।

अडानी ग्रुप को नोएडा में मिली जमीन, रियल एस्टेट पर करेगा इतने करोड़ का  निवेश - Adani Group Gets Plot In Noida Sector 62 Prime Location Claimed To  Invest More Than 2400
Gautam Adani

अदाणी समूह के शेयर बाजार में सूचीबद्ध 7 कंपनियां 7 companies listed in the stock market of Adani Group

आपको बता दें कि वर्तमान में अदानी समूह की 7 कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं, जिनमें अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड, अदानी टोटल गैस, अदानी एंटरप्राइजेज शामिल हैं। , अदानी पोर्ट्स, अदानी पावर और अदानी विल्मर।

प्रत्यक्ष-से-ग्राहक वितरण मॉडल Direct-to-customer distribution model

प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा कि अदानी कैपिटल एक फिनटेक कंपनी नहीं है, बल्कि यह एक क्रेडिट कंपनी है। उन्होंने कहा कि अडानी कैपिटल एक डायरेक्ट-टू-कस्टमर डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल का अनुसरण करता है, जो 90% व्यवसाय को स्वचालित रूप से उत्पन्न करता है।

अदाणी कैपिटल की 8 राज्यों में 154 शाखाएं हैं Adani Capital has 154 branches in 8 states

अदाणी कैपिटल 30,000 रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक के कर्ज देने के बाजार पर कब्जा करना चाहती है, जिसकी शुरुआत 2017 में हुई थी। पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में आय 16.3 करोड़ रुपये थी। अदाणी कैपिटल की 8 राज्यों में 154 शाखाएं हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी 60 हजार से ज्यादा लोगों को कर्ज दे चुकी है. अदाणी कैपिटल कृषि उपकरण खरीदने, वाणिज्यिक वाहन खरीदने और व्यवसाय करने के लिए ऋण प्रदान करती है।

JIPMER Recruitment 2022 : यहाँ निकली नर्सिंग ऑफिसर सहित कई पदों भर्ती,अंतिम तिथि 11 अगस्त

Lifestyle News: क्या आप गले के इंफेक्शन से परेशान है तो इस्तेमाल करे ये मुलेठी, जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका

Top 10 Billionaires List: मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर, गौतम अडानी भी इस स्थान पर फिसले

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ किया रैंपवॉक, स्टेज पर किया कुछ ऐसा काम कि वीडियो हुआ वायरल

Sonu Nigam Birthday: शादियों में पिता संग गाते थे सोनू निगम, विवादों से भी रहा है पुराना नाता, जानें खास बातें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments