Rakesh Jhunjhunwala शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खुदरा निवेशक दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो को देखते हैं और उसी के आधार पर अपना पोर्टफोलियो तैयार करते हैं। ऐसे में रिटेल निवेशकों की नजर दिग्गज के पोर्टफोलियो पर टिकी हुई है। आज शेयर बाजार में जोरदार तेजी है। ब्रोकरेज कंपनी ने अलग-अलग शेयरों पर अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है. इसमें से एक हिस्सा स्वास्थ्य क्षेत्र का है। शेयर का नाम स्टार हेल्थ है। खास बात यह है कि इस शेयर में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला ने भी इस कंपनी के लाखों शेयर खरीदे हैं।

स्टार हेल्थ: ब्रोकरेज क्या कहता है?
ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सुइस ने इस शेयर में निवेश करने की सलाह दी है और आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज कंपनी का मानना है कि कंपनी इंडस्ट्री में आउटपरफॉर्म करने के लिए अच्छी ग्रोथ दिखा सकती है। कंपनी की कमाई में उछाल देखा जा सकता है क्योंकि कोविड के बाद क्लेम रेशियो में सुधार हुआ है।
ब्रोकरेज कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एजेंट नेटवर्क के विस्तार से प्रीमियम ग्रोथ में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज कंपनी ने इस शेयर पर 600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और इस लक्ष्य के साथ निवेशकों को इस शेयर में 26 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
राकेश झुनझुनवाला की 17.5 फीसदी हिस्सेदारी
शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में 17.5 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें राकेश झुनझुनवाला की निजी हिस्सेदारी 14.4 फीसदी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 3.1 फीसदी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,753.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
टोयोटा, इनोवा, क्रिस्टा कैमरी और फॉर्च्यूनर की प्राइस में हुआ इजाफा
Pension Scheme: भविष्य की टेंशन को करें टाटा बाय-बाय, हर महीने मिलेंगे 10,000 रूपये
कहीं आप भी सोते समय तो नहीं रखते सिरहाने ये चीज? पड़ता है बुरा असर