Tuesday, September 26, 2023
Homeमनोरंजनअक्षय कुमार की फिल्म Ram Setu का ट्रेलर रिलीज, पब्लिक बोली- सुखी...

अक्षय कुमार की फिल्म Ram Setu का ट्रेलर रिलीज, पब्लिक बोली- सुखी मैगी जैसी क्यों दिख रही है ये चट्टान?

Ram Setu Trailer Releaseबॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘राम सेतु’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) भी अहम भूमिका में आपको नजर आएंगे। फिल्म राम सेतु में अक्षय एक आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभा रहे हैं जो ये जांचने का काम कर रहे हैं कि रामसेतु सच है या सिर्फ कल्पना। फिल्म का ट्रेलर जब से सामने आया है तभी से इसे लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

Ram Setu: Akshay Kumar's First Look From His Action-Adventure To Be  Unveiled On This Date? Interesting Details About Teaser Out!

अक्षय कुमार की फिल्म Ram Setu का ट्रेलर रिलीज

रिलीज हुए ट्रेलर को देखकर पब्लिक का मिला-जुला रिस्पॉन्स आ रहा है। कुछ लोगों को जहां के निराशाजनक और उम्मीदों को अनुकूल नहीं लगा, वहीं तमाम लोगों को फिल्म का ट्रेलर एक्साइटिंग लगा है। फिल्म पर मीम बनने शुरू हो गए हैं जिन्हें जमकर शेयर किया जा रहा है। कुछ लोग रामसेतु (Ram Setu Trailer Release) को बायकॉट भी कर रहे हैं। वहीं कई लोगों को ट्रेलर के अंत में अक्षय का हाथ में बड़ा सा पत्थर उठाना अजीब सा लग रहा है। कुछ ने तो इस पत्थर को खरबूजा और सूखी मैगी तक कह डाला है।

जानें क्या है रामसेतु की कहानी?

फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी स्टोरी आर्कियोलॉजिस्ट के बारे में है जिसे यह जांचने की जिम्मेदारी दी गई है कि रामसेतु सच है या सिर्फ एक कल्पना। रामायण की कहानी के मुताबिक रामसेतु (Ram Setu Trailer Release) का निर्माण प्रभु श्रीराम की सेना ने भारत से श्रीलंका के बीच किया था। फिल्म की कहानी राम सेतु के सच को तलाशने के साथ-साथ इतिहास के और भी कई पन्ने उलटती है। अक्षय कुमार की इस मल्टीस्टारर फिल्म का ट्रेलर एक्शन, थ्रिलर और रोमांच से भरपूर है।

Ram Setu
Ram Setu

Tata Blackbird:टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी अब आ रही क्रेटा और सेल्टोस को टक्कर देने के लिए लुक्स और फीचर्स देखकर हैरान रह जाएंगे आप

Bajaj Platina 110 ABS पर बंपर ऑफर! दीवाली से पहले ख़रीदे,  Bajaj Platina ABS पर 10000 रुपये तक की छूट, जल्दी कीजिये

Bollywood : एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने खुलासा किया कि आसमान खुराना उन्हें चुम्मा कुरैशी के नाम से बुलाते हैं,जानिए वजह

MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के बाद फिल्म जगत में दिखाएंगे अपना जलवा , देखिये उनके फिल्में की भाषाएँ कौन सी होगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments